सांसद नालन्दा का प्रयास लाया रंग श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव सिलाव स्टेशन एवं बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव पावापुरी रोड हाल्ट पर..

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: नालंदा के सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार का प्रयास लाया रंग श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव सिलाव स्टेशन एवं बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव पावापुरी रोड हाल्ट पर की मिली अनुमति। कोरोना काल के बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव सिलाव स्टेशन पर बंद हो गया था जिसकी मांग सिलाव बाजार के व्यवसायी, छात्र युवा, किसान मजदूर सांसद महोदय से बहुत पहले से कर रहे हैं। जिस पर सांसद महोदय ने संज्ञान लेते हुए इस ट्रेन के ठहराव हेतु माननीय रेल मंत्री एवं रेलवे के वरिय अधिकारियों से भेट कर लोगों की समस्या से अवगत कराये बहुत प्रयास के बाद अंत में नालंदा के सांसद का प्रयास रंग लाया एवं ट्रेन का ठहराव के मंजूरी रेलवे बोर्ड से मिल गई। पत्रकारों को बताते हुए सांसद श्री कुमार ने बताया कि सिलाव एक ऐतिहासिक जगह है और देश की राजधानी नई दिल्ली से संपर्क हो जाने से यहां का मशहूर खाजा एवं अन्य व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। सांसद श्री कुमार ने बताया कि बहुत सारे धर्म के लोग जैन मंदिर पावापुरी एवं सिलाव आते हैं जिसमें पावापुरी रोड हॉल्ट पर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव हो जाने से पावापुरी एवं नवादा जाने वाले लोगों के लिए एवं आसपास के गांव पावर ग्रिड पुलिस लाइन आने वाले लोगों को राहत मिलेगी। सांसद श्री कुमार ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं देश के रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव रेलवे में बहुत कार्य कर रहे हैं और आने वाले दिनों में नालंदा में इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने लोगों से कहा नालंदा में रेलवे की राजस्व में वृद्धि अधिक से अधिक टिकट कटा कर यात्रा करें जिससे आने वाले दिनों में रेलवे को यहां और भी योजना धरातल पर उतरने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि अब नेवरा से दनियामा बिहार शरीफ होते हुए शेखपुरा तक लखीसराय तक ट्रेन ट्रेन का परिचालन बहुत जल्द होने वाला है। सांसद श्री कुमार ने बताया कि नालंदा में और भी आने वाले समय में रेलवे द्वारा ट्रेनों का प्रचालन किया जाएगा।
