नालंदा विश्वविद्यालय में EAS सम्मेलन 2025 का भव्य शुभारंभ….

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv : राजगीर, नालंदा, 17 सितम्बर 2025: नालंदा विश्वविद्यालय में आज EAS उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रमुखों का सम्मेलन तथा ऊर्जा दक्षता एवं मिशन LiFE पर ज्ञान कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। 18 देशों के विशिष्ट प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह उद्घाटन सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और अतिथियों के अभिनंदन के साथ विश्वविद्यालय स्थित सुषमा स्वराज सभागार में हुआ।
नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण दिया, और विदेश मंत्रालय, RIS, TERI, आसियान और सभी आए हुए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में एशियाई मूल्य प्रणालियों, मानविकी और प्राकृतिक विज्ञानों के संगम, शून्यता और एकत्व की दार्शनिक धारा तथा नालंदा के नेट-जीरो प्रयासों का उल्लेख किया।
प्रो. चतुर्वेदी ने बताया, “नालंदा सीमाओं से परे ज्ञान का जीवित विचार है। शिक्षा और आपसी सहयोग ही शांति, स्थिरता और साझा समृद्धि का सबसे सशक्त मार्ग है।”
विदेश मंत्रालय के थिंक टैंक, RIS के महानिदेशक प्रो. सचिन कुमार शर्मा ने शोध और शैक्षिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। टेरी से जीवेश नंदन ने सतत जीवनशैली की ओर बदलाव पर जोर दिया। वहीं वियतनाम से प्रो. एनगो थी फुयोंग लान ने नालंदा की विरासत और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
मुख्य भाषण भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) पेरियासामी कुमारन ने दिया। उन्होंने आसियान साझेदारी, डिजिटल शोध की भूमिका पर बल दिया और सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया।
उद्घाटन सत्र के बाद सभी अतिथियों और शामिल प्रतिनिधियों ने सुषमा स्वराज सभागार के सामने ग्रुप फोटो सेशन में हिस्सा लिया। इसके पश्चात प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय कला व संस्कृति की झलकियों ने सभी को आनंदित किया। पहले दिन के सत्र का समापन गाला डिनर से हुआ।
