December 4, 2024

ख़बरे टीवी – लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण एकंगरसराय बाजार के जहानाबाद रोड में आए दिन दुर्घटना, 1 वर्ष पूर्व पानी के लिए पाइप लाइन बिछाने के क्रम में एनएच सड़क को काटकर पाइप को एक छोर से दूसरे छोर ले जाया गया था…

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण एकंगरसराय बाजार के जहानाबाद रोड में आए दिन दुर्घटना, 1 वर्ष पूर्व पानी के लिए पाइप लाइन बिछाने के क्रम में एनएच सड़क को काटकर पाइप को एक छोर से दूसरे छोर ले जाया गया था…

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  मुरलीधर केशरी,एकंगरसराय (नालंदा) – लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण एकंगरसराय बाजार के जहानाबाद रोड में आए दिन दुर्घटना घटती रहती है, बताया जाता है कि लगभग 1 वर्ष पूर्व पानी के लिए पाइप लाइन बिछाने के क्रम में एनएच सड़क को काटकर पाइप को एक छोर से दूसरे छोर ले जाया गया था तथा उस वक्त ऊपर से मिट्टी और पत्थर भर कर छोड़ दिया गया लेकिन सड़क का ढलाई नहीं किया गया जिसके कारण सड़क पर बने गड्ढे में पिछले 1 वर्ष के दौरान लगभग दर्जन लोगों का मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से हाथ पैर टूट चुका है इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन विभागीय अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है इतना ही नहीं 29 जनवरी को पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा यह मामला उठाया गया तो विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि 2 दिन में सड़क पर बने गड्ढे की ढलाई करा दी जाएगी लेकिन 1 सप्ताह बीत चुका है और मामला जस का तस बना हुआ है, गढ्ढे भरे नहीं जाने से आम नागरिकों में काफी रोष है।