BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

ख़बरे टी वी – नालंदा के सिविल सर्जन एक बार फिर से करोना पॉजिटिव, लोगों को संक्रमण से बचाव को लेकर घर से कर रहे हैं सारे कार्य …… जानिए पूरी खबर

 

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट  – नालंदा जिले के सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार की तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने कोविड-19 करवाया RTPCR और एंटीजन का टेस्ट जिसमें पहला टेस्ट एंटीजन में पॉजिटिव आया है।

उन्होंने बताया कि मैं घर पर रहकर ही जिले के सारे कार्य कर रहा हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से और लोग संक्रमित हो ,

आरटी पीसीआर रिपोर्ट आने के बाद इनके संपर्क में जितने भी लोग आए हैं उन सभी लोगों की जांच होनी है.