December 4, 2024

ख़बरे टी वी – डा. सीताशरण सिन्हा जिनकी उम्र 85 वर्ष थी, वो आज सभी को छोड़ चले गए….

नहीं रहे रेडक्रॉस के पूर्व सचिव डॉ. सीताशरण , शोक की लहर।


Khabre Tv – 9334598481 – हिलसा ( नालंदा ) भारतीय रेडक्रॉस के उप ज़िला शाखा के पूर्व सचिव और जाने माने समाजसेवी डा. सीताशरण सिन्हा जिनकी उम्र 85 वर्ष थी, वो आज सभी को छोड़ चले गए, निधन का समाचार मिलते ही शहरवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. स्थानीय पटेल नगर स्थित रेडक्रॉस के कार्यालय में जैसे ही उनका पार्थिव शरीर पहुँचा , अंतिम दर्शन के लिए जन शैलाब उमड़ पड़ा. दर्जनों शिक्षाविद, समाजसेवी एवं पत्रकार ने संयुक्त रूप से डा. सिन्हा को श्रद्धांजलि दी तथा उनके परिजनों का ढाढ़स बँधाया. इसी क्रम में रेडक्रॉस के सचिव राजकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में लोगों ने दिवंगत डा. सिन्हा को याद करते हुए उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी तथा उनके द्वारा छोड़े गए कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर रेडक्रॉस से जुड़े दर्जनों सदस्यों के अलावा सचिव राजकिशोर प्रसाद, समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव, अरुण सिन्हा, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा, महेश्वरी प्रसाद, रंज़ीत कुमार रावत, सुरेश प्रसाद नीरज, आलोक कुमार शिवम्, मधुसूदन कुमार, वार्ड पार्षद विजय कुमार विजेता, प्रो. कमल किशोर प्रसाद, रविंद्र शर्मा, नवल प्रसाद सिन्हा समेत सैंकड़ों शहरवासियों एवं परिजनों ने डा. सिन्हा का दर्शन करते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी . इस दौरान डा. सिन्हा अमर रहें, जब तक सूरज चाँद रहेगा सीता बाबू का नाम रहेगा जैसे अश्रुपूर्ण नारों से पूरा इलाक़ा गुंजायमान हो उठा . विदित हो कि रेडक्रॉस संस्था को बेहतर स्थान दिलाने के लिए उन्होंने दिन रात ईमानदारी से कार्य किया था. उनसे प्रेरणा लेकर आज भी कई लोग समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं .