November 22, 2024

#nalanda : डा. मानव ने छात्रों को पढ़ाया लोकतंत्र पाठ, सुधांशु बना कैम्पस ऐंबेसडर … जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

नालंदा जिले के हिलसा में डा. मानव ने छात्रों को पढ़ाया लोकतंत्र पाठ, सुधांशु बना कैम्पस ऐंबेसडर …

निर्वाचक साक्षरता पर आधारित कार्यक्रम में हुई जन तंत्र से जुड़ा प्रश्नोत्तरी …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) किसी भी लोकतांत्रिक प्रणाली वाले देश में वहाँ का जागरुक मतदाता ही उस देश का रीढ़ होता है . भारतीय चुनाव पद्धति एवं सुगम मतदान से सम्बंधित जानकारियाँ आम जन में फैले इसके लिए शिक्षण संस्थानों में भी अभियान चलाया जाएगा . उक्त बातें चुनाव आयोग के ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने शुक्रवार को संस्कृति वैली के कैम्पस में आयोजित बाल परिचर्चा को सम्बोधित करते हुए कही . उन्होंने कहा कि चुनावी साक्षरता बढ़ाने के लिए किशोरावस्था से ही आयोग ने जागरुकता अभियान चलाने पर बल दिया है. इसके तहत जगह जगह निर्वाचक क्लब का गठन कर छात्र छात्राओं को लोक तंत्र की बुनियाद से परिचित कराना है . यही छात्र छात्राएँ अपने परिवार, पड़ोस व समाज के सभी लोगों को प्रेरित करेंगे साथ ही लोकतंत्र के महत्व को समझा सकेंगे . इस दौरान प्रजातंत्र से सम्बंधित कई सवाल बच्चों से किए गए . अधिकांश सवालों के जवाब देने वाले छात्र सुधांशु कुमार को कैंपस ऐंबेसडर बनाया गया . शिक्षाविद लालबिहारी सिंह एवं मृत्युंजय कुमार ने छात्रों को जागरुक रहकर समाज के अन्य लोगों को भी जागरुक करने का संकल्प दिलाया .