• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: हरनौत विधानसभा  के ग्रामीण वोटरों के बीच पहुँचे डा. मानव, 6 नवम्बर को वोटिंग की अपील…

Bykhabretv-raj

Oct 26, 2025

 

 

 

 

 हरनौत विधानसभा  के ग्रामीण वोटरों के बीच पहुँचे डा. मानव, 6 नवम्बर को वोटिंग की अपील…

खीरू विगहा में चुनावी चौपाल का हुआ आयोजन , युवाओं में आया जोश …

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: आगामी विधान सभा निर्वाचन को देखते हुए ज़िले के विभिन्न प्रखण्डों में मतदाता जागरूकता अभियान जोरों पर है . स्वीप कार्यक्रम को गति देते हुए चुनाव आयोग के ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव रविवार को हरनौत विधान सभा अन्तर्गत नगरनौसा प्रखंड के खीरू विगहा गाँव पहुँचे जहां ख़ासकर बड़े – बुजुर्ग , दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक किया . उन्होंने कहा कि आगामी 6 नवम्बर को सभी लोग मतदान केंद्र पर अवश्य पहुँचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपने पसंद की सरकार बनाएँ . लोकतंत्र में एक एक वोट की बड़ी क़ीमत होती है इसलिए कोई भी वोटर छूटना नहीं चाहिए . मानव ने ख़ासकर युवा वर्ग से अपील किया कि गाँव – मुहल्ले के बाक़ी लोगों को भी आप सभी जागरूक करें और सजग नागरिक होने का फ़र्ज़ निभाएँ . उन्होंने नारा दिया कि मतदान केंद्र पर जाना है , वोटिंग करके ही आना है . जो लोग मतदान दिवस के दिन वोटिंग करने घर से नहीं निकलते या कोई बहाने बनाते है उन्हें किसी भी सरकार या नेता को खरी – खोटी सुनाने का अधिकार नहीं है . मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समाज के सभी वर्ग को आगे आना चाहिए .