#nalanda : मतदाता जागरुकता के लिए डा. मानव ने खिलाड़ियों को किया प्रेरित … जानिए
मतदाता जागरुकता के लिए डा. मानव ने खिलाड़ियों को किया प्रेरित …
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : बिहारशरीफ ( नालंदा ) आसन्न लोक सभा चुनाव को देखते हुए ज़िले में लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है .ज़िले के मिर्ज़ापुर पंचायत समेत कई जगहों पर नेहरू युवा केंद्र, नालंदा द्वारा खिलाड़ियों बीच आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते हुए ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा क़ि युवा मतदाता ही राष्ट्र के असली निर्माता हैं. चुनाव के समय कई लोग वोट नहीं देने जाते हैं जिसके कारण वोटिंग का प्रतिशत बहुत कम रहता है . लोक तंत्र के लिए यह अच्छी बात नहीं है . उन्होंने ख़ासकर युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि समाज में जागरुकता फैलाना सभी का दायित्व है . आपलोग पड़ोस में जाइए और लोगोंको मतदान के प्रति जागरुक कीजिए. यह हम सबका कर्तव्य भी है . मानव ने कहा कि एक एक वोट की क़ीमत होती है इसलिए कोई मतदाता मतदान करने से न चूके यह देखना ज़रूरी होगा . इसी तरह विद्यालयों में भी जाकर डा. मानव के साथ साथ नेहरू युवा केंद्र से जुड़े नीतीश कुमार निराला, समाजसेवी अभय प्रताप अंशु आदि भी छात्र छात्राओं को प्रेरित करने में जुटे हैं .