November 24, 2024

#nalanda: बच्चों को डा. मानव ने दिया पर्यावरण संरक्षण एवं नशामुक्ति का संदेश…. जानिए

 

 

 

 

बच्चों को डा. मानव ने दिया पर्यावरण संरक्षण एवं नशामुक्ति का संदेश….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: हिलसा ( नालंदा ) बिगड़ते पर्यावरण को संरक्षित करने में सभी नागरिकों का योगदान तय होना चाहिए . लोग अधिक से अधिक पौधे लगाएँगे तभी हरियाली आएगी और हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ और सुंदर होगा . इसके साथ साथ जीवन में कभी भी किसी तरह का नशा नहीं करना चाहिए . इससे परिवार और समाज बुरी तरह बर्बाद होता है . उक्त बातें समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग़ुलनी के प्रांगण में बच्चों को सम्बोधित करते हुए कही . उन्होंने कहा क़ि अंधाधुंध पेंड काटे जा रहे है . विकास के नाम पर हमलोग विनाश की ओर अग्रसर हैं . हर हाथ को कम से कम बीस पौधे लगाने होंगे तभी पर्यावरण कुछ हद तक संतुलित हो पाएगा . डा. मानव ने बच्चों से आह्वान किया कि बरसात के मौसम में पीपल, बरगद, नीम , जामुन, कटहल जैसे बड़े और छायादार पौधे लगाएँ . उन्होंने कहा क़ि तेज़ी से पेंड काटे जाने की वजह से ही इस बार अत्यधिक गर्मी पड़ी और पिछले पचास सालों का रिकॉर्ड टूट गया. अगर मानव समय रहते सावधान नहीं हुआ तो एक दिन सबका वजूद ख़त्म हो जाएगा .नशा नाश का जड़ है इसलिए इनसे दूर रहने में ही भलाई है . मौक़े पर एचएम अनिल कुमार ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर खुद के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी तथा बच्चों से बड़ी संख्या में पौधे लगाने की अपील की . इस अवसर पर अनिल कुमार के अलावे मणिकांत कुमार, पूनम कुमारी, सौरव कुमार, कुमारी सावित्री, प्रेमलता कुमारी, चाहत राज, कुमारी शालिनी समेत कई लोग उपस्थित थे।

 

 

 

Other Important News