November 23, 2024

#Nalanda: विद्यार्थियों के परिभ्रमण जत्था को डा. मानव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ….जानिए

 

 

 

 

 

 

विद्यार्थियों के परिभ्रमण जत्था को डा. मानव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ….

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) स्थानीय बिहार रोड स्थित विद्या निकेतन स्कूल के शैक्षणिक परिभ्रमण जत्था को समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने बोधगया के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया . इस मौक़े पर उन्होंने कहा क़ि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र छात्राओं का न केवल बौद्धिक विकास होता है बल्कि उनके अंदर कुछ कर गुजरने का जज़्बा भी पैदा होता है . परिभ्रमण के अनुभव से बच्चों में पठन पाठन के प्रति रूचि पैदा होती है वहीं उनमे बाहर जाने के चलते स्वावलम्बन सहित अन्य गुण भी विकसित होते हैं . डा. आशुतोष मानव ने कहा कि शैक्षणिक परिभ्रमण का मतलब सिर्फ़ सैर करना नहीं होता बल्कि देश समाज की ऐतिहासिक एवं भौगोलिक महत्ता को समझना भी होता है . इससे बच्चों के शारीरिक, मानसिक क्षमता में भी वृद्धि होती है. संस्थान के निदेशक अनीश कुमार, राजीव कुमार, बिन्दू कुमार आदि ने बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण से होने वाले फ़ायदे के बारे में विस्तार से बताया तथा अनुशासित पूर्वक यात्रा को सफल बनाने की बात कही .

 

 

Other Important News