October 18, 2024

#nalanda: मेधावी छात्र छात्राओं का डा. मानव ने बढ़ाया मनोबल,किया सम्मानित … जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

मेधावी छात्र छात्राओं का डा. मानव ने बढ़ाया मनोबल,किया सम्मानित …

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) प्रतियोगिता से न केवल ज्ञान बढ़ता है बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. वैसे होनहार विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं जो प्रतियोगिता में बेहतर स्थान प्राप्त किए हैं. उक्त बातें समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने सरदार पटेल हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित मेधा सम्मान सह फ़ेयरवेल कार्यक्रम के दौरान बच्चों से कही . उन्होंने कहा कि स्वाध्याय के बल पर कई लोग अपनी मंज़िल आसानी से प्राप्त कर लेते हैं. सफलता का असली हक़दार वही होता है जो कठिन मेहनत करता है.

 

 

निदेशक वीरेश कुमार, जूली कुमारी ने सभी सफल प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की . विद्यार्थियों ने भी नियमित अध्ययन कर जीवन में बेहतर करने का संकल्प लिया.इस कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक लज़ीज़ व्यंजन भी बनाए जिसकी खूब सराहना की गयी. गुलशन कुमार, सौरव कुमार समेत कई बच्चे पुरस्कृत हुए .