खबरें टी वी : डा. जगदेव प्रसाद न केवल एक चिकित्सक थे बल्कि ग़रीब गुरबो के लिए भगवान के समान थे, निधन से हिलसा में शोक की लहर … जानिए पूरी ख़बर
डा. जगदेव प्रसाद न केवल एक चिकित्सक थे बल्कि ग़रीब गुरबो के लिए भगवान के समान थे, निधन से हिलसा में शोक की लहर …
खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : हिलसा ( नालंदा ) शहर के प्रख्यात चिकित्सक सह सेवा निवृत्त सिविल सर्जन डा. जगदेव प्रसाद के निधन से शहरवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है . सोमवार की शाम कई दिनों से बीमार चल रहे 87 वर्षीय डा. जगदेव ने अपने पटेल नगर हिलसा स्थित निवास पर अंतिम साँस ली . खबर फैलते ही समाजसेवियों, चिकित्सकों समेत कई शुभचिंतकों का जमावड़ा लगने लगा और लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की . इस मौक़े पर समाजसेवी सह नालंदा के ब्रांड अम्बेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि डा. जगदेव प्रसाद न केवल एक चिकित्सक थे बल्कि ग़रीब गुरबो के लिए भगवान के समान थे . हमेशा पीड़ित मानव की सेवा में जुटे रहने के कारण वे सबों के दुलारे थे. वर्ष 2012 -13 में उन्होंने आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहकर पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया तथा राज्य भर में हिलसा का गौरव बढ़ाया .
कई तरह के सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर आजीवन जन कल्याण में लगे रहे . आज वे हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनका उच्च विचार सदा हिलसावासियों को प्रेरित करते रहेगा . शोक प्रकट करने वालों में समाजसेवी डा. मानव के अलावे डा. बिनोद कुमार चौधरी, डा. धर्मेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, ई.पप्पू कुमार,सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, आलोक कुमार, शैलेश कुमार, अभिजीत कुमार, बीणा कुमारी, प्रवेश कुमार प्रदीप, सुजीत कुमार, डा. अशोक कुमार, रंज़ीत कुमार, कमला प्रसाद,डा. अनुज कुमार, डा. रविंद्र कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, रामाधीन प्रसाद, मधुसूदन कुमार, अवधेश रावत समेत कई लोग शामिल थे .