November 23, 2024

#nalanda: डॉ अमित कुमार पासवान अधिवक्ता ने जनसुराज का दामन थामा … जानिए

 

 

 

 

 

 

डॉ अमित कुमार पासवान अधिवक्ता ने जनसुराज का दामन थामा …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: 22 सितंबर 2024 (पटना ) बिहार के जाने-माने युवा एवं कर्मठ समाजसेवी व असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान अधिवक्ता ने नालंदा जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनायक लोहानी, समाजसेवी रमेश कुमार पान , विजय शर्मा, अनीता गुप्ता , समस्तीपुर से शंकर कुमार, फतुहा से राहुल कुमार सहित अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ शेखपुरा हाउस में जनसूराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की अगुवाई में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए डॉक्टर पासवान ने कहा कि मैं लगभग 25 वर्षों से सामाजिक व राजनीतिक जीवन में हूं लेकिन बिहार में 30 वर्षों से भाजपा ,जदयू , राजद की सरकार है किसी ने भी बिहार के युवाओं को रोजगारपरक बनाने व सृजनात्मक कार्य करने की पहल नहीं की l

 

 

प्रशांत किशोर ने पहली बार बिहार के युवाओं को आर्थिक आजादी दिलाने व गरीबों, मजदूरों ,शोषितों ,पीड़ितों के बच्चों को राजनीतिक रूप से मजबूती प्रदान कर समाज के मुख्य धारा में लाने व बिहार में परिवर्तन करने का संकल्प लिया है जो काफी सराहनीय पहल हैं l और मैं भी इस परिवर्तन के साथ हूं l मौके पर जनसूराज के पूर्व डीजी आरके मिश्रा, पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर रामबली सिंह चंद्रवंशी , प्रभात सिंह, निखिल कुमार भारती, शैलेश पासवान व विजय शर्मा , अजीत पासवान , मुरारी कुमार,अजय यादव, विपिन यादव, संजीव पासवान ,प्रमोद पासवान, राजीव पासवान सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे l