September 20, 2024

ख़बरे टी वी – समाजसेवी डॉ अमित कुमार पासवान को नालंदा पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत…… जानिए पूरी खबर

समाजसेवी डॉ अमित कुमार पासवान को नालंदा पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत ।

ख़बरे टी वी – 9334598481 – आदित्य कुमार की रिपोर्ट –  जिले व राज्य के चर्चित युवा एवं कर्मठ समाजसेवी डॉ अमित कुमार पासवान को बिहार में पहली बार भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार नेशनल अवॉर्ड 2022 से नवाजे जाने पर नालंदा नगर वासियों में काफी खुशी का माहौल देखा गया, नई दिल्ली से आवार्ड लेकर नालंदा पहुंचने पर उनके सम्मान में नालंदा नगर पंचायत के समाजसेवियों ,बुद्धिजीवियों, किसानों व नौजवानों के द्वारा नालंदा रेलवे स्टेशन स्थित परफेक्ट मैरेज हॉल में अभिनंदन समारोह सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।

समारोह में डॉ पासवान को पहुंचते ही फूल माला व अंग वस्त्र से भव्य स्वागत किया गया।
मोहनपुर गुलाव बिगहा के ग्रामीणों एवं नगर वासियों ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है एक गरीब घर का होनहार व्यक्ति अपने कठिन मेहनत व परिश्रम के बल पर एमएपीएच डी व एलएलबी की उपाधि प्राप्त कर आज भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर भारतीय राष्ट्रीय पुरस्कार नेशनल अवार्ड 2022 से नवाजे गए है।

जिससे नालंदा ही नहीं बल्कि पूरे बिहार गौरवान्वित हुआ है मौके पर डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि यह सम्मान मेरे माता,पिता, गुरुजनों, शुभचिंतकों, नगर वासियों समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों पत्रकारों एवं साहित्यकारों को समर्पित है।
इनके स्नेह और प्यार के कारण ही यह अवसर मुझे प्राप्त हुआ है जिन्होंने समय-समय पर हर संभव सहयोग कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहें डॉ पासवान ने सभी नगर वासियों जिले वासियों को होली की शुभकामनाएं दी।
मौके पर ग्रामीणों ने होली मिलन समारोह का भी आनंद एक दूसरे को रंग अबीर- गुलाल लगाकर एकता, भाईचारा व सामाजिक समरसता कायम कर शांति ,सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जैन सन्त परम् पूज्य सोहम् मुनि जी महाराज, चीनी बौद्ध मंदिर के संस्थापक डॉ यू पैया लिंकारा, समाजवादी नेता उमराव प्रसाद निर्मल, शिवनंदन प्रसाद ,सत्येंद्र पासवान ,ज्ञानेंद्र कुमार, पूर्व सैनिक कर्मवीर कुमार, नगर परिषद राजगीर व सिलाव के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत, युवा कवि दीपक कुमार, रमेश कुमार पान, राजीव कुमार, अश्वनी कुमार, संजय कुमार, राहुल कुमार उर्फ ज्ञानू आदि सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ ग्रामीण लोग मौजूद थे।

Other Important News