BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

@bihar: डॉ आलोक चन्द्रा हुए आई .पी. एस विकास वैभव से सम्मानित…

 

 

 

 

 

डॉ आलोक चन्द्रा हुए आई .पी. एस विकास वैभव से सम्मानित…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

@ख़बरें टी वी:  दिन शनिवार को लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा आयोजित विकसित बिहार संकल्प सम्मान 2025 में गुरुदेव पैरामेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आलोक चन्द्रा को सम्मानित किया गया। LIB के अंतर्गत स्थापित हेल्थ इस वेल्थ अध्याय के सक्रिय सदस्य होने की जिम्मेवारी इन्होंने बखूबी निभाई है। बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बिहार को 2047 तक विकसित राज्य बनाना है , शिक्षा, समता, उद्यमिता, स्वास्थ्य , साहित्य, नारीशक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान केंद्रित करते हुए सभी युवाओं को एकजुट हो कर समाज में बदलाव की क्रांति लानी है। डॉ आलोक चन्द्रा जी साथ ही गुरुदेव पैरामेडिकल कॉलेज की टीम के नेतृत्व में 140 से भी अधिक युवा सह युवतियों ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और सभी ने यह संकल्प लिया है कि आई.पी.एस विकास वैभव जी के मार्गदर्शन में एक जुट हो कर बिहार को विकसित राज्य में सफल योगदान देंगे। LIB हेल्थ इस वेल्थ अध्याय से जुड़कर समाज के क्षेत्र में स्वास्थ के प्रति जागरूकता कार्यक्रम हेतु डॉ आलोक चन्द्रा जी के प्रयास बहुत ही सराहनीय है। डॉ आलोक चन्द्रा ने बताया कि स्वास्थ के क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु गुरुदेव पैरामेडिकल कॉलेज के सभी छात्र व छात्राएं लगातार प्रयासरत है और समाज में आवश्यकता अनुसार सदैव इनकी भूमिका रहेगी।