October 18, 2024

#nalanda: डीएम एसपी का हरनौत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत की गई तैयारियों से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…जानिए

 

 

 

डीएम एसपी का हरनौत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत की गई तैयारियों से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 02 अप्रैल 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह – जिलाधिकारी एवं श्री अशोक मिश्र, पुलिस अधीक्षक, नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में 29- नालंदा, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु इंडो इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,चंडी में 177-हरनौत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत की गई तैयारियों से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

177-हरनौत विधानसभा क्षेत्र की विवरणी निम्नवत है :-

मतदान केंद्रों की संख्या 342, भवनों की संख्या 274, बी एल ओ की संख्या 342, कुल मतदाता की संख्या 321679/ महिला 153063/ पुरुष 168610/अन्य -06

समीक्षा के क्रम में निर्वाचन के सफल आयोजन हेतु निम्न एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई :-

मतदान केंद्रों पर एएमएफ (मूलभूत सुविधा) यथा शौचालय ,पेयजल, विद्युत ,भवन की मरम्मती /मतदान केंद्र तक पहुंच पथ /भेद्य मैपिंग /अर्धसैनिक बलों के आवासन की व्यवस्था/ 20 – 40% से कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर प्रचार प्रसार/ SST /TOLL/ NAKA , नाका/ चेक पोस्ट/ डिस्पैच सेंटर एवं बज्रगृह के लिए चिन्हित स्थलों पर व्यवस्था / निरोधात्मक कार्रवाई के तहत सीआरपीसी के धारा 107, 110 , सीसीए का प्रस्ताव से संबंधित आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में अवस्थित मतदान केंद्रों में भवन मरम्मती ,शौचालय ,पेयजल आदि का शत प्रतिशत कार्य करना सुनिश्चित करेंगे ,साथ ही इस बात का प्रमाण भी देंगे कि सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल/ शौचालय आदि क्रियाशील है ।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा गर्मी मौसम के मद्देनजर पीएचईडी द्वारा मतदान केंद्रों पर पेयजल पानी की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करेंगे ।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव प्रभावित करने वालों पर नकेल कसने के लिए भेद्य टोला /क्रिटिकल बूथ/ आर्थिक रूप से कमजोर बस्ती में दबंगई/ बल का प्रयोग करने वालों/डराने धमकाने/ पैसा बांटने वाले को ग्राउंड स्तर पर चिन्हित कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्ता , नगर आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी सेक्टर पदाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।

Other Important News