• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: डीएम, एसपी ने नालन्दा कॉलेज, बिहारशरीफ अवस्थित मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य प्रगति का स्थलीय निरीक्षण…

Bykhabretv-raj

Nov 13, 2025

 

 

 

 

 

 

 

 

 

डीएम, एसपी ने नालन्दा कॉलेज, बिहारशरीफ अवस्थित मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य प्रगति का स्थलीय निरीक्षण…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: आज दिनांक 12 नवम्बर 2025 को श्री कुंदन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–
जिला पदाधिकारी, नालन्दा एवं श्री भारत सोनी, पुलिस अधीक्षक, नालंदा द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त नालन्दा कॉलेज, बिहारशरीफ अवस्थित मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मतगणना स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का उन्होंने बारिकी से जायजा लिया। मतगणना हॉल, स्ट्रॉन्ग रूम, मीडिया सेंटर तथा सुरक्षा व्यवस्था आदि की स्थिति का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 06/10/2025 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नालन्दा जिला के सभी विधान सभा क्षेत्रों यथा -171- अस्थावां ,172- बिहार शरीफ, 173- राजगीर (अ.जा), 174- इस्लामपुर, 175- हिलसा ,176 – नालंदा, 177 – हरनौत में दिनांक 06/11/2025 को सम्पन्न मतदान की मतगणना दिनांक 14/11/2025 को प्रातः 08.00 बजे से नालन्दा कॉलेज, बिहारशरीफ में किया जाएगा।

उक्त अवसर पर नालन्दा कॉलेज परिसर के विभिन्न भवनों में विधान सभावार यथा 171- अस्थावां ,172- बिहार शरीफ, 173- राजगीर (अ.जा), 174- इस्लामपुर, 175- हिलसा ,176 – नालंदा, 177 – हरनौत तथा बिहारशरीफ सम्पूर्ण शहरी क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण हेतु चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर के अंदर सभी पदाधिकारियों /कर्मियों के लिए खान-पान , पेयजल, साफ सफाई, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।

निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेश के आलोक में विधान सभा चुनाव के अवसर पर बैलेट पेपर/पोस्टल बैलेट पेपर एवं ETPBS का मतगणना प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए भवन आवंटित किया गया है।

प्रत्येक विधान सभावार बैलेट पेपर/पोस्टल बैलेट पेपर एवं ETPBS का मतगणना कक्ष , सी०सी०टी०वी० मोनेटरिंग के लिए दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर मतगणना परिणाम के सफल संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त ECINet (ENCORE) सॉफ्टवेयर पर डाटा इन्ट्री किये जाने का प्रावधान है। उक्त Application के अतिरिक्त NIC, Bihar द्वारा विकसित ई-काउंटिंग सॉफ्टवेयर (लिंक https://elecon.bihar.gov.in/) पर भी मतगणना संबंधी आंकड़ों की प्रविष्टि की जाएगी ,
इस हेतु सभी मतगणना केन्द्रों पर निर्धारित मतगणना तिथि के पूर्व सम्पूर्ण IT System जैस कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, हाई स्पीड इन्टरनेट आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित की जाए ।
साथ ही ई-काउंटिंग सॉफ्टवेयर पर मतगणना संबंधी प्रक्रिया से निर्वाची पदाधिकारी एवं उनकी तकनीकी टीम पूर्णतः प्रशिक्षित किया जाए।

मतगणना के परिणाम हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त ECINet (ENCORE) के अतिरिक्त एन०आई०सी०, बिहार द्वारा विकसित किये गये ई-काउंटिंग सॉफ्टवेयर के उपयोग हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने कहा कि मतगणना कार्य पूरी पारदर्शिता एवं निर्वाचन आयोग के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न कराई जाएगी।
संबंधित पदाधिकारियों को ससमय तैयारियाँ पूर्ण करने तथा मतगणना दिवस पर विधि-व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, वरीय कोषागार पदाधिकारी सहित संबंधित वरीय पदाधिकारी एवं अन्य निर्वाचन कर्मी उपस्थित थे।