डी एम द्वारा नूरसराय प्रखंड अंतर्गत जल जमाव समस्या का निदान एवं परिऔना अवस्थित अधियारा नदी उड़ाही परियोजना का निरीक्षण
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: दिनांक 22 जनवरी 2025 को श्री शशांक शुभंकर ,जिलाधिकारी, नालंदा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नूरसराय प्रखंड अंतर्गत संगत के समीप जल जमाव समस्या का निदान हेतु एवं परिऔना अवस्थित अधियारा नदी उड़ाही परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के क्रम में संबंधित कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि चार तालाबों को सुरक्षित रखने हेतु जल जमाव के दूषित पानी को ड्रेनेज के माध्यम से पैइन में गिराने हेतु प्रोजेक्ट तैयार करना सुनिश्चित करें ।
अधियारा नदी उड़ाही हेतु संबंधित कार्यपालक अभियंता को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर श्री राजेंद्र प्रसाद ,माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग के प्रतिनिधि, स्थानीय मुखिया, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित स्थानीय ग्रामीण गण आदि उपस्थित थे ।