• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: डी एम नालन्दा द्वारा जिलेभर के छात्र-छात्राओं के सुविधा हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं डिजिटल लर्निंग को लेकर दिशा निर्देश..

Bykhabretv-raj

Dec 5, 2025

 

 

 

 

डी एम नालन्दा द्वारा जिलेभर के छात्र-छात्राओं के सुविधा हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं डिजिटल लर्निंग को लेकर दिशा निर्देश..

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: श्री कुंदन कुमार, जिला पदाधिकारी, नालन्दा द्वारा जिलेभर के छात्र-छात्राओं के सुविधा हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं डिजिटल लर्निंग को लेकर शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारीयों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए ।

सर्वप्रथम उनके द्वारा मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2026 में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए सभी छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन क्रैश कोर्स के आयोजन करने का निर्देश दिया गया। इस वर्ष के सेंटअप परीक्षा के आधार पर प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालय से टॉपर 20 बच्चों के बीच ओमर सहित टेस्ट सीरीज का आयोजन कर पूरे जिले से टॉप 50 बच्चों का चुनाव कर उनके लिए अलग से ट्यूटोरियल/ ऑनलाइन क्लासेस रेजिडेंशियल कोचिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
इन बच्चों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने एवं उसमें योग्य शिक्षकों को जोड़ने का निर्देश दिया गया।

इस कार्य में बीपीएससी TRE – 1/2/3 से चयनित श्रेष्ठ शिक्षकों को लगाने का निर्देश दिया गया।

इसे सफलतापूर्वक करने हेतु पूर्णिया स्मार्ट क्लासेस की टीम से संपर्क करने का निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पूर्णिया जिले में इसे सफलतापूर्वक प्रारंभ कराया गया था, जो वर्तमान में चल रहा है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा वर्ष 2017 में प्रारंभ किए गए उन्नयन बांका का भी जिक्र किया है जो बाद में उन्नयन बिहार के रूप में पूरे राज्य में संचालित है।

उपरोक्त के अतिरिक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि
प्रत्येक प्रखंड से श्रेष्ठ पांच विद्यालयों को सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाए, जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बढ़िया आधारभूत संरचना एवं सुसज्जित स्मार्ट क्लास तथा लैब की व्यवस्था हो।

नालन्दा ज्ञान की धरती है, इसे सफलतापूर्वक किया जा सकता है। इसे देखते हुए निर्देश दिया गया कि सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में चिन्हित विद्यालयों के विकास हेतु रिसोर्स मैपिंग पर ध्यान दिया जाए। योग शिक्षकों की टीम तैयार कर इसे सफल बनाया जाए। विशेष तौर पर रोड साइड विद्यालयों को सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाए जिसमें प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय दोनों शामिल हो। आगामी नव वर्ष 2026 से इस प्रारंभ किया जाए। इस तरह के विद्यालयों के बीच क्विज, स्पोर्ट्स व सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएं।

सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में चिन्हित विद्यालयों के वर्ग- कक्ष, प्रांगण, खेल मैदान व शौचालय इत्यादि का वर्तमान फोटो /वीडियो लेकर उसमें आवश्यक सुधार कर परिवर्तित स्थिति का फोटो/वीडियो से मिलान कर गैप एनालिसिस का निर्देश दिया गया ताकि इन विद्यालयों से प्रेरित होकर जिले के अन्य विद्यालयों में भी सुधार हो।

ज्ञात हो कि वर्तमान में पूरे जिले के सभी 283 उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक में नालंदा स्मार्ट लाइव क्लासेस का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण व बहुमूल्य गाइडलाइंस से जिलेभर में शिक्षा की गुणवत्ता में और भी वृद्धि होने की आशा जगी है।