October 18, 2024

#nalanda: डीएम नालंदा द्वारा डायरिया प्रभावित क्षेत्र काको विगहा नालंदा का निरीक्षण किया…. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

डीएम नालंदा द्वारा डायरिया प्रभावित क्षेत्र काको विगहा नालंदा का निरीक्षण किया….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को श्री शशांक शुभंकर , जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा डायरिया प्रभावित क्षेत्र काको विगहा नालंदा का निरीक्षण किया गया ।

विदित हो कि विगत दिनों पहले काको विगहा में कुछ लोग डायरिया से ग्रसित हो गए थे ।

निरीक्षण के क्रम में उन्हें बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर सर्वे किया गया है , वर्तमान में दो डायरिया प्रभावित को रेफर किया गया है ,इलाज चल रहा है ।

स्थानीय लोगों से बातचीत के क्रम में जिलाधिकारी महोदय को बताया गया कि डायरिया का मुख्य कारण दूषित जल है ।

संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व्यापक पैमाने पर किया जाए ,साथ ही स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यापक रूप से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।

इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद सहित स्वास्थ विभाग ,नगर निगम, पीएचईडी आदि विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

Other Important News