#nalanda: डीएम नालंदा द्वारा 24 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया
जनता दरबार में जिलाधिकारी , नालंदा द्वारा 24 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 24 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
लालमन बिगहा ग्राम के आवेदक रामकृष्ण प्रसाद के द्वारा बताया गया कि गलत तरीके से कॉलोनी पास कर देने से सम्बन्धित मामला निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय ने उप विकास आयुक्त, नालंदा को निर्देशित किया।
तेलिया बिगहा ग्राम के आवेदक राम स्वरूप रविदास के द्वारा बताया गया कि केवाईसी करने के बावजूद मेरा राशन कार्ड बन्द हो गया है । संबंधित मामला का निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, हिलसा को निर्देश दिया गया।
हुसैनपुर ग्राम के आवेदकों द्वारा बताया गया कि हमलोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष- 2019 में नाम जोड़ गया था, परन्तु जांच के उपरान्त सभी लोगों का नाम रिजेक्ट पाया गया । हम सभी लोगों का मकान का काफी कच्चा एवं जर्जर स्थिति में है। सम्बन्धित समस्या के निवारण हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा उप विकास आयुक्त, नालन्दा को निर्देश दिया गया।
भतहर ग्राम के आवेदक द्वारा बताए गए राजस्व रसीद पर नाम सुधार करने से संबंधित समस्या निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालन्दा को निर्देश दिया गया।
आवेदक के द्वारा बताया गया कि मेरे संपत्ति को अवैध रूप से दखल कर मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। सम्बन्धित समस्या निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय ने प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, नालन्दा को निर्देश दिया गया।
दीपनगर ग्राम के आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे रैयती जमीन पर जबरदस्ती बिना जमीन छोड़े 2 फिट का छज्जा निकाले जाने पर रोक लगाने से संबंधित समस्या निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा अंचलाधिकारी बिहारशरीफ एवं थानाध्यक्ष दीपनगर को निर्देश दिया गया।
आवेदक के द्वारा बताया गया कि हिलसा प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत-मिर्जापुर के पंचायत सरकार भवन, पंचायत मुख्यालय में जमीन रहते, मुख्यालय छोड़कर पंचायत के अन्य ग्राम – गोसाईपुर में निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसे रोक लगाने की कृपा की जाय। से संबंधित समस्या के निवारण हेतु जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नालन्दा को निर्देश दिया गया।
मजीदपुर ग्राम के आवेदक द्वारा बताया गया कि सामाजिक तत्वों द्वारा मेरे पुश्तैनी घर को तोड़कर बेदखल कर देने से संबंधित मामला के निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा अंचलाधिकारी बिहारशरीफ एवं थानाध्यक्ष मानपुर को निर्देश दिया
मणिपुर ग्राम के आवेदक द्वारा बताया गया कि भू- माफिया के द्वारा जमीन को अतिक्रमण कर हमलोगों को बेदखल कर दिया गया है । संबंधित मामला के निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा अंचलाधिकारी इस्लामपुर एवं थानाध्यक्ष इस्लामपुर को निर्देश दिया
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।