November 23, 2024

#nalanda : डीएम ने 14 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर दिया निर्देश….जानिए

 

 

 

 

दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 14 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश…

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 14 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।
बिहारशरीफ के पीर पहाड़ी मौजा के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि इस मौजे की कुछ जमीन का लगान रसीद पूर्व से देवी सराय मौजे के अंतर्गत निर्गत किया जाता रहा है। ऑनलाइन व्यवस्था के लागू होने के उपरांत पीर पहाड़ी मौजे की प्रश्नगत जमीन का लगान रसीद निर्गत नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता बिहारशरीफ को मामले की जाँच कर रिकॉर्ड में आवश्यक संशोधन हेतु सक्षम स्तर से त्वरित कार्रवाई हेतु पहल का निदेश दिया।
हिलसा के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि पड़ोसी द्वारा उनकी जमीन पर जबरन गृह निर्माण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जिला राजस्व शाखा को मामले में कार्रवाई का निदेश दिया।
हरनौत प्रखंड के लोहरा ग्राम के एक आवेदक द्वारा गांव में 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की आवश्यकता बताई गई। जिलाधिकारी ने विद्युत अधीक्षण अभियंता को आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।