October 18, 2024

#nalanda: डीएम ने जलजमाव की समस्या को लेकर किया स्थल निरीक्षण…. जानिए

डीएम ने जलजमाव की समस्या को लेकर किया स्थल निरीक्षण….

जो जलजमाव की समस्या में बाधा डालेगा उस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी : डीएम

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

खबरें टी वी : हरनौत (नालंदा) डीएम ने स्थानीय नपं में जलजमाव की समस्या को लेकर स्थल निरीक्षण किया कहा जो जो जलजमाव की समस्या में बाधा डालेगा उस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
स्थानीय नगर पंचायत में वर्षों से जलजमाव एक बहुत बड़ी समस्या है।जिसको लेकर डीएम शशांक शुभंकर व एसडीएम अभिषेक पलासिया ने वार्ड संख्या 17 के नियामतपुर मुहल्ले में गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर फुटबॉल स्टेडियम से स्टेशन रोड तक अस्थाई नाली बना दिया जाए तब फिलहाल जल जाम से समस्या मिल सकता है। उन्होंने कहा एक आगे नाला बना है। इसमें कुछ रैयत जमीन
लेना पड़ेगा।जिसको लेकर डीएम ने एसडीएम व ईओ शम्स राजा को निर्देश दिया । कहा कि जलजमाव निकासी के लिए कच्चा नाला का निर्माण हेतु मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए ।जो जलजमाव की समस्या में बाधा डालेगा उस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने कहा नपं के वार्ड संख्या 16 में जल जमाव के निकासी न हो रहा है।कहा कि निर्माणधीन फोरलेन के दोनों ओर कच्चा निमार्ण किया जाए।जिसको लेकर डीएम ने ईओ को निर्देश दिया ।कहा कि कच्चे नाले का निर्माण किया जाए । वहीं जदयू के जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार , संजय कांत , चंद्रोदय कुमार समेत अन्य ने कहा बाजार के एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क पर अतिक्रमण कर लिया जाता है। जिससे आवागमन में बाधित होता है। उन्होंने कहा बीडीओ आवास व नपं कार्यालय के पास सड़क पर गंदा पानी बहता है जिसको लेकर होम पाइप दिया जाए।मौके पर सहायक समाहर्ता , बीडीओ उज्जवल कांत , सीओ सोनु कुमार , मुख्य पार्षद प्रतिनिधि धीरज कुमार उर्फ पल्लू सिंह , राजद प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार , चंदन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

 

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार

 

 

 

 

Other Important News