October 19, 2024

#nalanda : डीएम ने बिहारशरीफ समाहरणालय अवस्थित आईसीडीएस के तत्वाधान में पालना घर का उद्घाटन… जानिए

 

 

 

 

 

 

डीएम ने बिहारशरीफ समाहरणालय अवस्थित आईसीडीएस के तत्वाधान में पालना घर का उद्घाटन…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज नालंदा जिलाधिकारी,श्री शशांक शुभंकर द्वारा नालंदा समाहरणालय अवस्थित आईसीडीएस के तत्वाधान में पालना घर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया ।

पालना घर के नव चयनित क्रेच वर्कर श्रीमती निभा कुमारी एवं क्रेच हेल्पर को जिलाधिकारी महोदय द्वारा चयन पत्र भी दिया गया।

 

 

डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि समाहरणालय परिसर में काम करने वाली महिला पदाधिकारी एवं कर्मी के छ: माह से पाँच साल के बच्चो के डे केयर हेतु पालना घर की स्थापना की गई है , साथ ही पुरुष कर्मचारियों के छोटे बच्चे भी इसका लाभ ले सकते हैं ।

पालना घर की आंतरिक साज-सजा /उपकरण यथा खिलौने ,बेड,फ्रिज,आरओ,एसी,बच्चो के लिये टेंट हाउस एवं बाल सुलभ चित्रकारी से भरे वॉलपेपर की सराहना जिलाधिकारी महोदय के द्वारा की गई ।

 

 

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नव चयनित कर्मी अच्छे से काम करे ,पालना घर खुलने से महिला कर्मी/पदाधिकारी अपने बच्चो की देखभाल से निश्चिंत होकर अपने कार्यालय कार्य का ससमय निष्पादन कर सकेंगी ।

डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि समय-समय पर नवनिर्मित पालना घर का रख-रखाव/ अनुश्रवण करते रहेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री प्रेम प्रकाश,ज़िला परियोजना प्रबंधक,परामर्श ज़िला समन्वयक सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थें ।

 

 

Other Important News