ख़बरें टी वी : विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित…. जानिए पूरी ख़बर
मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना (संबल) के तहत जिला के 104 दिव्यांगजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाईकल का वितरण…
विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई शुभम् की रिपोर्ट : दिव्यांगजनों को संबल प्रदान करने तथा स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना (संबल) का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से आज जिला के 104 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया गया।
डुमरांवां मार्ग में निर्मित वीवीपैट गोदाम के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार एवं जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर द्वारा जिला के 104 दिव्यांगजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। लाभार्थियों में 30 स्वरोजगार करने वाले, 64 विद्यार्थी तथा 10 विभिन्न संस्थानों में कार्य करने वाले दिव्यांगजन शामिल थे। सभी लाभार्थियों को एक-एक हेलमेट भी उपलब्ध कराया गया।
इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 60 प्रतिशत से अधिक लोकोमोटर डिसेबिलिटी, विद्यार्थी/स्वरोजगारी/अन्य संस्थान में कार्यरत वैसे दिव्यांजन जिनका कार्य स्थल उनके आवास स्थल से तीन किलोमीटर से अधिक हो, ही इस योजना के पात्र होंगे।
इस समारोह में राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेलों एवं क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला के दिव्यांग खिलाड़ियों/व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया। सम्मान पाने वालों में कुंदन कुमार, सुदर्शन कुमार सहित अन्य दिव्यांगजन शामिल थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से दिव्यांगजनों को न सिर्फ स्वावलंबी बनाने बल्कि अपने परिवार की जिम्मेदारियों के निर्वहन करने में भी मदद मिलेगी।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस योजना के माध्यम से जिला के लिए 388 लाभुकों का लक्ष्य निर्धारित है।
सोमवार को 104 लाभुकों को मोटराइज्ड साइकिल दिया गया। अन्य लाभुकों को भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन कोषांग सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी, कर्मी, दिव्यांगजन आदि उपस्थित थे।