ख़बरे टीवी – जिला स्वीप आईकॉन डॉ0 आशुतोष कुमार मानव व जिला स्वीप आईकॉन (नि:शक्त) डॉ0 सुदर्शन कुमार ने आगामी 10 जनवरी को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर छात्रों के बीच चलाया जागरुकता अभियान, मतदाता लिंगानुपात बढ़ाने पर जोर , नालंदा कॉलेज के कैंपस में चलाया गया मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता अभियान …
जिला स्वीप आईकॉन डॉ0 आशुतोष कुमार मानव व जिला स्वीप आईकॉन (नि:शक्त) डॉ0 सुदर्शन कुमार ने आगामी 10 जनवरी को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर छात्रों के बीच चलाया जागरुकता अभियान, मतदाता लिंगानुपात बढ़ाने पर जोर , नालंदा कॉलेज के कैंपस में चलाया गया मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता अभियान …
( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – स्थानीय नालंदा कॉलेज के कैंपस में शुक्रवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से डॉ0 प्रो0 विनीत लाल की अध्यक्षता में छात्र युवा परिचर्चा का आयोजन किया गया! परिचर्चा को संबोधित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के जिला ब्रांड एंबेसडर डॉ0 आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि खासकर महिला वोटरों का नाम मतदाता सूची में बढ़ाएं बिना लिंगानुपात को सही नहीं किया जा सकता! इन्होंने आगामी 10 जनवरी को वैसे छात्र-छात्राओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने का आवाहन किया! जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी हैं, लेकिन उनका नाम अब तक वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ पाया! इस मौके पर जिला स्वीप आईकॉन (नि:शक्त) डॉ0 सुदर्शन कुमार, राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी कुंदन कुमार पांडे व जिलाध्यक्ष दिव्यांग हृदय यादव ने खासकर दिव्यांग छात्र छात्राओं से अपील किया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए दिव्यांगजन भी अपना-अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं साथ ही अन्य साथियों को भी इसके लिए प्रेरित करें! कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजसेवी दीपक कुमार ने युवाओं से कहा कि मतदान बेहतर राष्ट्र के निर्माण के लिए बहुत जरूरी हैं, एक मतदाता ही राष्ट्र का भविष्य हैं! अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ0 प्रो0 विनीत लाल ने स्वीप अभियान के तहत जिला आइकॉन के द्वारा लगातार चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया! अंत में जिला आइकॉन डॉ0 मानव के द्वारा लोकतंत्र की मजबूती को लेकर सामूहिक संकल्प दिलाया गया! इस अवसर पर प्रो0 श्रवण कुमार, प्रो0 दिलीप कुमार, कैंपस एंबेसडर आकाश आनंद, प्रिंस पटेल, सुमंत पटेल, एमी, रोहित तिवारी, प्रीति सिन्हा, धर्मवीर सिंह, सुभाष कुमार, सन्नी कुमार, आदित्य कुमार, धीरज कुमार व अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे!