ख़बरें टी वी : नालंदा कांग्रेस के सभी 20 प्रखंड के प्रखंड अध्यक्षों एवं महानगर में दो अध्यक्षों का घोषणा जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने की…..
नालंदा कांग्रेस के सभी 20 प्रखंड के प्रखंड अध्यक्षों एवं महानगर में दो अध्यक्षों का घोषणा जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने की…..
ख़बरें टी वी : 9334598481 : सत्यम की रिपोर्ट : आज दिनांक 8 दिसंबर 2022 को नालंदा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने अपने सभी 20 प्रखंड के प्रखंड अध्यक्षों एवं महानगर में दो अध्यक्षों का घोषणा करते हुए कहा कि, सन 2022 से 2027 तक के लिए प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव कांग्रेस चुनाव समिति के द्वारा किया गया है।
जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने राज्य चुनाव प्रभारी श्री प्रदीप तमटा जी सह प्रभारी श्री नरेश शर्मा जी एवं जिला के चुनाव प्रभारी श्री पुनीत पाठक जी को धन्यवाद देते हुए कहा की जिस तरह निष्पक्षता से आपने प्रखंड अध्यक्षों एवं प्रदेश प्रतिनिधियों का चुनाव नालंदा जिले में करवाया। इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी नालंदा आपको धन्यवाद देती है ।
साथ ही जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने विस्तार से बताते हुए कहा कि हमारे जिले में 20 प्रखंड हैं एवं बिहार शरीफ नगर निगम में दो यूनिट अलग से बना हुआ है। इस तरह से हमारे जिले में 22 प्रखंड अध्यक्ष कहलाते हैं , साथ ही इन सभी प्रखंडों से एक एक प्रदेश प्रतिनिधि का भी चुनाव संगठन की चुनावी प्रक्रिया के तहत की जाती है ।
उन्होंने प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी करते हुए कहा की बिहारशरीफ महानगर एक से महताब आलम गुड्डू बिहार शरीफ ग्रामीण से रंजीत कुमार पांडे बिहार शरीफ नगर 2 से हाफिज महताब चांदपुरबे रहुई से सुजीत कुमार सिंह सरमेरा से नवराज सागर बिंद से रामनंदन दयाल अस्थावां से किरानी पासवान कतरीसराय से नवीन सिंह गिरियक से राजेश रौशन सिलाव से सुनील कुमार सिंह राजगीर से मनोज कुमार बेन से राजीव कुमार गुड्डू नूरसराय से राजेश्वर प्रसाद चंडी से जालंधर कुमार यादव नगरनौसा से वाल्मीकि प्रसाद हरनौत से सुभाष कुमार हिलसा से शिवनाथ चौधरी कराय परशुराय से राकेश कुमार थरथरी से बिंदेश्वर प्रसाद परवलपुर से शंभू भूषण शर्मा एकंगरसराय से शिशुपाल यादव इस्लामपुर से सर्वेश कुमार को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है।
इसी तरह से सभी प्रखंड में एक एक प्रदेश प्रतिनिधि जिनका नाम क्रमशः बिंद से प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद सरमेरा से संजय कुमार पासवान अस्थावां से दिलीप कुमार कतरी सराय से संजय महाराज बिहार शरीफ ग्रामीण से रवि ज्योति कुमार बिहार शरीफ महानगर एक से डॉक्टर शकील उज्जमां अंसारी महानगर दो से मोहम्मद हैदर आलम रहुई से संजू पांडे गिरियक से मोनी देवी पासवान सिलाव से राजीव रंजन उर्फ बबलू सिंह राजगीर से श्याम देव राजवंशी बेन से गुंजन पटेल नूरसराय से रानी कुमारी चंडी से जमाल अहमद भल्लू नगरनौसा से बच्चन पांडे हरनौत से पंकज कुमार हिलसा से मनजीत आनंद साहू कराय परसुराय से उदय शंकर कुशवाहा थरथरी से सौरभ कुमार परवलपुर से मुंद्रिका सिंह यादव एकंगर सराय से राकेश कुमार सिन्हा इस्लामपुर से नवप्रभात प्रशांत को प्रदेश प्रतिनिधि बनाया गया है।
जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं प्रदेश प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस इमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ चुनाव कराकर हमारे जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आप सबों को प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि बनाया है, साथ ही आलाकमान ने आप सभी पर विश्वास कर आपको बड़ी जिम्मेवारी दी है । मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप उनके उम्मीदों पर खरे उतरेंगे उन्होंने प्रदेश प्रतिनिधियों एवं प्रखंड अध्यक्षों से आग्रह करते हुए कहा कि आज से ही अपने अपने कार्यों में अपने संगठन एवं पार्टी का प्रचार प्रसार करने कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुँचाने एवं कांग्रेस पार्टी के शासन काल में किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने का काम करें ।
उन्होंने बताया कि बहुत जल्द जी जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का भी चुनाव परिणाम सभी के सामने आ जाएगा इन दोनों का भी चुनाव जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा करवाया गया है जिलाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारीयों ने अपने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह को भी बधाई एवं शुभकामना देते हुए अपने आलाकमान के प्रति आस्था ब्यक्त किया एवम् अपने नेता खड्गे जी राहुल जी एवम् सोनियाजी को धन्यवाद देते हुए कहा की, बिहार कांग्रेस को इस बार एक मजबूत अध्यक्ष देकर पार्टी की मजबूती प्रदान करने का कार्य किए हैं ।