#Nalanda : जिलाधिकारी ने जीविका दीदी द्वारा संचालित अनिता मशरूम स्पॉन केंद्र तथा माधोपुर में अमृत सरोवर का किया अवलोकन… जानिए
नालंदा जिलाधिकारी ने अनंतपुर में जीविका दीदी द्वारा संचालित अनिता मशरूम स्पॉन केंद्र तथा माधोपुर में अमृत सरोवर का किया अवलोकन….
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज चंडी प्रखण्ड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने रुखाई पंचायत के अनंतपुर में जीविका दीदी द्वारा संचालित अनिता मशरूम स्पॉन केंद्र एवं माधोपुर में अमृत सरोवर का अवलोकन किया।
अनिता दीदी ने जीविका से जुड़ने के बाद जीविका की प्रारम्भिक निधि की मदद से वर्ष 2010 में मशरूम उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया था। धीरे धीरे उनका व्यवसाय बढ़ता गया और वह मशरूम दीदी के नाम से जानी जाने लगी। उनके द्वारा अन्य जीविका दीदियों को भी इस व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
जिलाधिकारी ने उनके उद्यम को और वृहत बनाने के लिए संबंधित विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कार्रवाई को कहा।
माधोपुर में अमृत सरोवर में निर्मित छठ घाट का अवलोकन किया। यहाँ पर मनरेगा के माध्यम से वायर फेंसिंग कराने को कहा गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।