September 16, 2024

ख़बरे टी वी – यूक्रेन में जारी जंग के कारण फंसे छात्रों के अभिभावकों से जिलाधिकारी ने की मुलाकात…… जानिए पूरी खबर

यूक्रेन में जारी जंग के कारण फंसे छात्रों के अभिभावकों से जिलाधिकारी ने की मुलाकात।

केंद्र सरकार के साथ लगातार समन्वय स्थापित रखते हुए राज्य सरकार छात्रों के सकुशल वापसी हेतु कर रही है कार्रवाई।

ख़बरे टी वी – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – यूक्रेन में जारी जंग के कारण फंसे नालंदा जिला के निवासी छात्रों के परिजनों के साथ आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने मुलाकात की।
अद्यतन जानकारी के अनुसार यूक्रेन में अध्ययनरत जिला के 40 छात्रों की सूचना प्राप्त हुई है, इनमें से 8 छात्र/छात्रा वापस आ चुके हैं।शेष छात्रों में से अधिकांश यूक्रेन के निकटवर्ती देशों-रोमानिया, पोलैंड आदि देशों में सुरक्षित रूप से पहुंचकर भारतीय दूतावास के अधिकारियों के निरंतर सम्पर्क में हैं। वहाँ उनके अवासन एवं भोजन की व्यवस्था के साथ साथ चरणबद्ध ढंग से फ्लाइट द्वारा भारत भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी ने आज 18 ऐसे छात्र/छात्राओं के अभिभावकों से मुलाकात की। सभी अभिभावकों ने बताया कि वे अपने बच्चों के साथ लगातार संपर्क में हैं। अधिकांश छात्र यूक्रेन की सीमा पार कर निकटवर्ती देशों में पहुंच गए हैं जहाँ उनके ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने छात्रों के घर वापसी हेतु राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार के साथ समन्वय के साथ किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।