ख़बरें टी वी : जिला पदाधिकारी नालन्दा द्वारा पंचायत आर टी पी एस,सात निश्चय,पंचायत सरकार भवन,सोलर स्ट्रीट लाइट,जल-जीवन-हरियाली इत्यादि से संबंधित विषयों की समीक्षा की
आज जिला पदाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुभंकर द्वारा पंचायत (आर टी पी एस,सात निश्चय,पंचायत सरकार भवन,सोलर स्ट्रीट लाइट,जल-जीवन-हरियाली) इत्यादि से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : शुभम की रिपोर्ट : मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के जिला स्तरीय समन्वय समिति की भी वैठक की गयी।वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति से सर्वेक्षित एवं अनुमोदित जगहों पर सोलर लाइट का अधिस्ठापन कराया जाना है।
इसके लिए बिभाग से तीन एजेंसियों सोलेक्स,के एल पी तथा लोर्डमार्क्स का चयन किया गया है।
नल-जल में *96.67%* उपलब्धि के साथ कतरीसराय जिले में प्रथम रैंक पर आया।
*96.21 %* के साथ नगरनौसा द्वितीय तथा *95.31%* के साथ सरमेरा तृतीय स्थान पर रहा।
वहीं *69.24%* के साथ नूरसराय सबसे निचले रैंक पर रहा।
नल-जल से अनाच्छादित सबसे कम घरों(शून्य) के साथ नगरनौसा प्रथम तथा कराय परसुराय सबसे निचले स्थान पर रहा।
जल -जीवन-हरियाली में कतरीसराय प्रथम स्थान पर तथा थरथरी सबसे निचले पायदान पर रहा।थरथरी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को एक सप्ताह का समय दिया गया।यदि इसके बाबजूद वे कार्य में प्रगति नहीं कर पाते हैं तो कड़ी कार्रवाई होगी।
वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के गठन में गिरियक प्रथम रैंक पर तथा बेन अंतिम स्थान पर रहा।