November 24, 2024

#nalanda: जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 18 आवेदकों की समस्याओं को सुना… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 18 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए…

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 18 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

नल-जल योजना में उप मुखिया द्वारा मोटर में ताला लगाकर कर बन्द कर दिए जाने से संबंधित समस्या निदान हेतु जिलाधिकारी महोदय ने PHED कार्यपालक अभियंता ,बिहारशरीफ को निर्देशित किया ।

मौजा हाजीपुर मकदुमपुर मरियम टोला, थाना नं0 114, रकवा 12.5 डी0 पर जबरदस्ती खून खराबा करके बनावट करने की धमकी देने से संबंधित समस्या निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय ने एसडीओ, एसडीपीओ, बिहारशरीफ को आवश्यक निर्देश दिए।

आवेदक के जमीन को न घेरने देने के संबंध में चंडी थाना के अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को ज़िलाधिकारी महोदय ने समस्या निदान हेतु आवश्यक निर्देश दिए ।

राईफल बेचने एवं खरीदने के सम्बन्ध में आए आवेदक के समस्या निदान हेतु ज़िलाधिकारी महोदय ने आर्म्स मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री आवास के संबन्ध में आए शिकायत का निदान करने के लिए जिलाधिकारी महोदय ने डीडीसी को निर्देश दिया।

ग्राम वालचनवीधा के पास बने आरसीसी पुल के संबंध में आए आवेदक के समस्या का निदान करने के लिए जिलाधिकारी महोदय ने ग्रामीण कार्य विभाग हरनौत को निर्देश दिया।

एनएच 31फोरलाइन में लिए गए भवन और जमीन का मुआवजा दिलाने से संबंधित समस्या निदान हेतु ज़िलाधिकारी महोदय ने जिला भूअर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया।

अन्य आवेदनों के समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Other Important News