November 22, 2024

#nalanda : जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 16 आवेदकों की समस्याओं को सुना

जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 16 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 16 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए ।

आवेदक बजरंगी यादव ,ग्राम घोड़ा कटोरा ,थाना गिरियक के द्वारा गंगाजल उद्भव परियोजना के अंतर्गत अधिग्रहित जमीन मे बचा हुआ भू भाग का रजिस्ट्री पर से रोक हटाने के संबंध में है ।
जिलाधिकारी महोदय ने समस्या समाधान हेतु राजस्व शाखा प्रभारी पदाधिकारी को निर्देशित किया है ।

आवेदक उपेंद्र राम, थाना चंडी के द्वारा मकान नहीं बनने देने एवं ग्रामीण द्वारा दबंगई करने के संबंध में शिकायत की गई है ।
जिलाधिकारी महोदय ने राजस्व शाखा प्रभारी पदाधिकारी को भूमि विवाद निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया है ।

आवेदक सुमित कुमार,थाना सोहसराय द्वारा शरीर के दिव्यंगता के आधार पर दैनिक आवश्यकता पूर्ति हेतु कोई कार्य लगवाने के संबंध में है ।जिलाधिकारी महोदय ने नियोजन पदाधिकारी को समस्या निदान हेतु निर्देशित किया है ।

आवेदक रंजीत कुमार ,पंचायत समिति सदस्य ,परवलपुर द्वारा प्रखंड परवलपुर कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध कार्य अवहेलना के संबंध में है।जिलाधिकारी महोदय ने समस्या निवारण हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किए हैं।

अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।