#nalanda : जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 15 आवेदकों की समस्याओं को सुना…. जानिए
जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 15 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए …
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 15 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
आवेदक के द्वारा बताए गए भूमि विवाद से संबंधित मामला निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, नालंदा को निर्देशित किया गया।
आवेदक द्वारा बताया गया कि निभा इंस्टीट्यूट फार्मेशी द्वारा काम कराकर एक साल के बाद भी अभी तक राशि भुगतान नहीं किया गया है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बंधित मामले का समस्या निदान हेतु श्रम अधीक्षक, नालन्दा को निर्देशित किया गया ।
आवेदक के द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन को बलपूर्वक कब्जा किया जा रहा है से संबंधित समस्या निष्पादित हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा अंचलाधिकारी चंडी एवम थाना प्रभारी चंडी को निर्देशित किया गया ।
आवेदक द्वारा बताया गया कि एनoएचo 30A (फतुहा- हरनौत- बाढ़) खण्ड चार लेन निर्माण शेड पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है, इस पर तत्काल रोक लगाया जाय।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निवारण हेतु अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत, नालन्दा को निर्देश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।