October 18, 2024

#nalanda: जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 14 आवेदकों की समस्याओं को सुना… जानिए

 

 

 

 

जनता दरबार में जिलाधिकारी नालंदा द्वारा 14 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया , साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

खबरे टी वी: दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 14 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरा राशन कार्ड में नाम होने के वावजूद अनाज नही मिल रहा है से संबंधित समस्या निदान हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया ।

जीयर ग्राम के आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे पिता जी मध्य विद्यालय जीयर में प्रहरी के पद पर कार्यरत हैं लेकिन इन्हें किसी तरह का सहायता राशि नही मिला है जिससे बहुत समस्या उत्पन्न हो रही है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया।

आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के उपरान्त अनुग्रह अनुदान की राशि नहीं मिली है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा, नालंदा को निर्देश दिया गया ।

ग्राम सोबरन बिगहा, बैरा के आवेदक द्वारा बताये गये रास्ता बन्द करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अंचलाधिकारी इस्लामपुर एवम थाना प्रभारी खुदागंज,को निर्देश दिए गए।

आवेदक द्वारा बताया गया कि बिहटा सरमेरा, राज्य पथ के अंतर्गत अधीग्रहण भूमि का मुआवजा से संबंधित एवार्ड का वितरण मनमानी पूर्वक करने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निदान हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नालंदा को निर्देश दिए गए।

अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

 

 

 

Other Important News