December 9, 2024

ख़बरे टी वी – निदेशक बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लि० श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी से संबंधित विषयों पर हुयी समीक्षात्मक बैठक….

 

Khabre Tv – 9334598481 –  जिला पदाधिकारी नालंदा – सह – निदेशक बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लि० श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी से संबंधित विषयों पर हुयी समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा बारी -बारी से कार्यशील योजनाओं की जानकारी ली गई।
बिहार थाना परिसर में निर्माण हो रहे ICCC- MSI (नियंत्रण कक्ष भवन) के भवन निर्माण तथा अन्य सामग्रियों के प्रगति के संबंध में बताया गया कि भवन निर्माण में अब तक 35%कार्य संपन्न हो गया है तथा इससे संबंधित सामग्रियों में अब तक 70%कार्य संपन्न हो गया है।
बाजार समिति फेज 1 के विकास कार्य अब तक 60% संपन्न हो चुका है।जिला पदाधिकारी ने अगले माह तक बचे 40% कार्य संपन्न करने का निदेश दिया।फेज 2 का कार्य 25 अगस्त से शुरू करने के भी आदेश दिये गए।
पूल निर्माण निगम द्वारा कार्य में शिथिलता बरतने के कारण संबंधित अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया।
स्थानीय टाउन हॉल के विकास कार्यों के विषय में बताया गया कि अब तक 70%कार्य संपन्न हो गया है।जिला पदाधिकारी ने आगामी अक्टूबर माह तक इसे पूर्ण करने का निदेश दिया।

नालंदा महिला महाविद्यालय में चल रहे जीर्णोधार कार्यों की भी समीक्षा हुई।जिला पदाधिकारी ने अक्टूबर तक कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया।
धनेश्वर घाट तलब के जीर्णोधार कार्य को अगले 30 सितंबर तक पूर्ण कराने के निदेश दिए गए।
अभियंता द्वारा बाउंड्री वॉल निर्माण में समस्या बताई जिस पर जिला पदाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ मामले निष्पादन करने के निदेश दिए।लघु सिंचाई अभियंता जिनके द्वारा तालाब कार्य संपन्न कराया जा रहा है के ढीले रवैए पर स्पष्टीकरण दिया गया।
टिकीपर तथा सुभाष पार्क स्थित तालाब के विकास कार्यों की भी प्रगति पर समीक्षा हुई।
बड़ी पहाड़ी स्थित जल संग्रहण के विकास कार्यों को अगले एक माह में संपन्न कराने के निदेश दिए गए। 09 प्राइमरी विद्यालयों के विकास कार्यों में सुस्ती बरतने के कारण कार्यकारी एजेंसी से स्पष्टीकरण पूछा गया।
उक्त बैठक में नगर आयुक्त श्री अंशुल अग्रवाल,कार्यपालक पदाधिकारी,बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड सहित कार्यकारी विभागों के अभियंता तथा कार्यकारी एजेंसी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Other Important News