#nalanda : जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 22 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर निर्देश….जानिए
जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 22 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश …
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 22 लोगों की समस्याओं को सुनकर ,समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निदेश दिए ।
हरनौत ग्राम के निवासी रूबी बर्मा द्वारा बताया गया कि 22 वर्षीय युवती का अपरहन किसी गाड़ी के माध्यम से कर लिया गया है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या का निष्पादन हेतु पुलिस अधीक्षक , नालंदा को निर्देशित किया गया।
महम्मदपुर ग्राम के आवेदक द्वारा बताया गया कि मुझे रहने हेतु मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक आवास प्रदान किया जाय।
जिलाधिकारी महोदय ने आवश्यक करवाई हेतु उप विकास आयुक्त, नालन्दा को निर्देशित किया गया।
बड़ी पहाड़ी के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि हमारे मोहल्ले में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जो काम चल रहा है उससे हमें निजी तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है जिससे हमें जान और माल दोनों को क्षति पहुंच रही है।
जिलाधिकारी महोदय ने समस्या निदान हेत नगर आयुक्त बिहारशरीफ,नालंदा को निर्देशित किया गया।
आवेदक के द्वारा बताया गया कि पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत मघड़ा द्वारा स्वर्गीय राजमणि कुमारी का निर्गत फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र निरस्त किया जाय।
जिलाधिकारी महोदय ने इस समस्या के निदान हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिहारशरीफ,नालंदा को निर्देशित किया गया।
एक आवेदक के द्वारा बताया गया कि ग्राम डुमरावां में ग्रामीण विकास समिति के तहत सचिव एवम कोषाध्यक्ष के जानकारी के बिना किसी अन्य व्यक्ति का पंजीकृत कर दिया गया है। जिससे अन्य तरह के कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है जो कि अनुचित है।
जिलाधिकारी महोदय ने इस समस्या की जांच कर निदान हेतु उप विकास आयुक्त, नालंदा को निर्देशित किया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समस्या समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।