October 19, 2024

#nalanda: जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 21 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर निर्देश…जानिए

जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 21 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी, श्री शशांक शुभंकर ने आज 21 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए।
आम जनता द्वारा रास्ता खुलवाने संबंधी शिकायत के निष्पादन हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद , हिलसा को जांच कर समस्या निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए ।

आवेदक ग्राम राजन विगहा, चंडी द्वारा अतिक्रमण विवाद से संबंधित समस्या हेतु भूमि सुधार उपसमाहर्ता हिलसा को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अग्रेतर करवाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए ।

ग्राम परोहा मानपुर के आवेदक द्वारा जबरन जमीन कब्जा से संबंधित शिकायत को अंचलधिकारी बिहार एवं थाना मानपुर द्वारा भूमि विवाद के तहत सुनवाई कर विवाद निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

आवेदक मोo कासिम अहमद द्वारा कोषागार लिपिक के विरुद्ध शिकायत के निष्पादन हेतु वरीय कोषागार पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

जनता दरबार में प्राप्त अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

Other Important News