November 22, 2024

#nalanda khabreTv: जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 15 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर निर्देश…जानिए

जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 15 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश…

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 15 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।
बिहारशरीफ के काशी तकिया मुहल्ले की एक महिला द्वारा शिकायत की गई कि स्मार्ट सिटी के कार्य के तहत उनके घर के दरवाजे के पास बिजली का पोल लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को अग्रेतर कार्रवाई का निदेश दिया।
हिलसा की किरण देवी द्वारा बताया गया कि उनके घर पर विगत तीन वर्षों से बिजली नहीं थी। उनके द्वारा नये बिजली कनेक्शन के लिये आवेदन दिया गया तो बकाये के रूप में बिजली बिल का भुगतान करने को कहा गया।जिलाधिकारी ने जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को मामले की सुनवाई करने को कहा।
एकंगरसराय के चौरई के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि एन एच 110 के चौड़ीकरण में उनकी जमीन का भू-अर्जन किया जा रहा है। तीन फसलों वाली जमीन की जगह एक फसल वाली जमीन की किस्म के रूप में मुआवजा दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मामले की जाँच कर नियमानुसार कार्रवाई का निदेश दिया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।