October 19, 2024

ख़बरें टी वी : जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 9 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर…. जानिए

 

 

 

 

 

 

जनता दरबार में नालंदा जिलाधिकारी ने 9 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश…

 

 

पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

खबरें टी वी: 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 9 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
मुरौरा पैक्स में वित्तीय अनियमितता से संबंधित शिकायत की जाँच हेतु उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जाँच दल गठित किया गया जिसमें जिला अग्रणी प्रबंधक भी रहेंगे। जाँच दल को पूरे मामले की विस्तृत जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

 

 

एक आवेदक द्वारा हरनौत के खरुआरा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं गांव में जल जमाव की समस्या बताई गई।जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को स्थल जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया।
हरनौत के बराह के एक आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि उनके पड़ोसी द्वारा उनके निजी मकान के निर्माण एवं गली में दरवाजा खोलने में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है।

 

 

नालंदा जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्थल जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया।
कुछ अन्य मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Other Important News