#Nalanda : जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 37 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर…. जानिए
जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 37 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश…
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 37 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।
नगरनौसा के एक आवेदक द्वारा भूमि निबंधन से संबंधित शिकायत की गई। इस मामले में अपर समाहर्त्ता को जांच कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया।
चंडी के एक आवेदक द्वारा भूमि विवाद से संबंधित आवेदन दिया गया। उक्त मामले में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा को सुनवाई कर निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
थरथरी के अशोक कुमार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत ऋण नहीं दिए जाने से संबंधित शिकायत की गई। इस मामले में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को त्वरित अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।
राजगीर के विजय गोप, चौकीदार द्वारा आश्रित को सेवा प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया गया। इस संबंध में प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया।
घोसरावां की शोभा देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने से संबंधित आवेदन दिया गया। इस संबंध में उप विकास आयुक्त को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
कुछ अन्य मामलों को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।