November 23, 2024

ख़बरें टी वी : जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 21 आवेदकों की समस्याओं को सुना….जानिए

जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 21 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश…

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

ख़बरें टी वी: 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 21 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनकी निजी जमीन पर ग्रामपंचायत से नाली का निर्माण किया जा रहा है।

 

जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को जाँच का निदेश दिया।
इसलामपुर के तेतरिया के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनकी जमीन का लगान निर्धारण नहीं किया जा रहा है, फलस्वरूप रसीद नहीं कटा पा रहे हैं। जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता हिलसा को मामले की जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया।

एक सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा द्वारा उनकी सेवाकाल के कुछ अवधि का बकाया वेतन एवं नियमित पेंशन के भुगतान हेतु अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया।

कुछ मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

 

Other Important News