#nalanda : जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 16 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर निर्देश ….जानिए
जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 16 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश…
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 16 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।
प्लस टू उच्च विद्यालय सोनसा के कुछ छात्र /छात्राओं द्वारा विद्यालय के उच्च वर्गों में कुछ विषयों के शिक्षक नहीं होने के कारण पठन-पाठन बाधित होने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय का निरीक्षण कर कार्रवाई का निदेश दिया गया।
बिहारशरीफ के काशी तकिया मुहल्ले के एक आवेदक द्वारा उनके घर से सटे बिजली के पोल को निकट में शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को कार्रवाई का निदेश दिया।
हरनौत प्रखंड के खरुआरा के एक आवेदक द्वारा जमींदारी बांध से गाँव तक सड़क बनाये जाने की आवश्यकता बताई गई। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को अग्रेतर कार्रवाई का निदेश दिया।
हरनौत प्रखंड के सरथा की एक आवेदिका द्वारा बताया गया कि आशा के पद पर उनके एकमात्र आवेदन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मामले की जाँच कर रिपोर्ट करने का निदेश दिया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।