September 16, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा जिले में 3 मार्च को जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला एवं सेमिनार व मुशायरा का होगा आयोजन  ……. जानिए पूरी खबर

नालंदा जिले में 3 मार्च को जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला एवं सेमिनार व मुशायरा का होगा आयोजन…

 

Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – उर्दू निदेशालय मंत्रिमण्डल विभाग, बिहार सरकार योजनान्तर्गत राज्य की द्वितीय राजभाषा उर्दू के विकास एवं प्रचार प्रसार हेतु ज़िला स्तरीय उर्दू कार्यशाला एवं सेमिनार/मुशायरा का आयोजन किया जाएगा।
इस सेमिनार/मुशायरा मे स्थानीय कवि/शायर भाग लेंगे। सेमिनार/मुशायरा का आयोजन टाउन हॉल बिहारशरीफ मे दिनांक 3 मार्च (गुरूवार) को पूर्वाह्न् 11 बजे से निर्धारित है। कार्यक्रम का उद्घाटन ज़िला पदाधिकारी नालंदा द्वारा किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी प्रभारी पदाधिकारी ज़िला उर्दू भाषा कोषांग-सह- वरीय उपसमाहर्ता मृदुला कुमारी ने दी।