October 19, 2024

#nalanda: जिला आपदा प्रबंधन के तत्वाधान में BSDRN के क्रियान्वयन हेतु, जिला स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया… जानिए

 

 

 

 

 

जिला आपदा प्रबंधन के तत्वाधान में BSDRN के क्रियान्वयन हेतु, जिला स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: दिनांक 12 जुलाई 2024 को हरदेव भवन सभागार में जिला आपदा प्रबंधन के तत्वाधान में बिहार राज्य आपदा संसाधन नेटवर्क(BSDRN) के क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया ।

श्रीमती शुम्बुल अफरोज, वरीय तकनीकी सहायक ,आपदा प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया कि
बीएसडीएमए के द्वारा आपदाओं के समय त्वरित एवं प्रभावकारी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए बीएसडीआरएन पोर्टल विकसित किया गया है, इसके प्रयोग को और सरल बनाने हेतु मोबाइल एप (बीएसडीआरएन एप )भी विकसित किया गया है , जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है ,यह प्रणाली बहुत उपयोगी हो सकती है ।

किसी भी आपदा के समय इसके क्रियान्वन के संबंध में प्रशिक्षण के दौरान विस्तृत जानकारी दी गई ।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि बिहार मुख्य रूप से ग्रामीण पृष्ठ भूमि के साथ-साथ एक बहु-आपदा प्रवण राज्य है। बिहार की भू-परिस्थिति की संरचना इसे अनेकों आपदाओं के प्रति संवेदनशील बनाती है। यहाँ रहने वाले लाखों लोगों का जीवन इन आपदाओं से प्रभावित होता रहता है।

इस राज्य में विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं मानव-जनित आपदाओं जैसे बाढ़, सुखाड़, भूकम्प, आग, चक्रवात, तूफान, सड़क दुर्घटना, भगदड़, महामारी, नौका दुर्घटनाओं, वज्रपात, तूफान, शीतलहर एवं गर्म हवाओं इत्यादि के कारण समय-समय पर बहुत अधिक जान-माल की क्षति होती है। इस प्रकार बिहार में प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ मानव-जनित आपदाएं और पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी प्रभाव देखने को मिलते हैं। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के कारण तीव्र मौसमीय गतिविधियों में वृद्धि देखने को मिलती है और उसके लिए पर्यावारण संवेदी उपायों को करने की आवश्यकता होती है।

आपदा पश्चात किये जाने वाले उपायों से आपदा पूर्व तैयारियों, बेहतर संस्थागत व्यवस्थाओं, अधिक जागरूकता और पहले से अधिक तैयारियों जैसे परिवर्तनों के साथ बिहार एक सुरक्षित राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है और आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में देश में अग्रणी होकर उभर रहा है। प्राकृतिक एवं मानव जनित आदाओं के न्यूनीकरण एवं उनके प्रति तैयारियों को संस्थागत रूप देकर अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अग्रसर है। इसी क्रम में प्राधिकरण द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का एक Online database, Bihar State Disaster Recourse Network (BSDRN) तैयार किया गया है।

BSDRN की स्थापना का उद्देश्य एक ऐसा राज्य स्तरीय database तैयार करना है जो किसी आकस्मिकता या आपदा के प्रबंधन के समय विभिन्न हितभागियों एवं प्रशासन को उपलब्ध संसाधनों की जानकारी प्रदान करेगा। यह जानकारी सभी आपदा प्रबंधकों को विभिन्न स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी।

BSDRN एक वेब आधारित प्लेटफार्म होगा जो विभिन्न उपकरणों, प्रशिक्षित मानवीय संसाधनों एवं अत्यावश्यक सामग्रियों की जानकारी आपदा रिस्पांस के लिए उपलब्ध करायेगा। इसका प्रमुख उद्देश्य आपदा के समय उपयोग होने वाले उपकरणों एवं मानव संसाधनों आदि के विषय में सही जानकारी उपलब्ध कराना है जिससे कि किसी भी आपदा का सामना किया जा सके। इसके माध्यम से विभिन्न जिलों में विभिन्न आपदाओं के प्रति तैयारियों का अनुमान भी लगाया जा सकेगा। इसके माध्यम से आपदा के तुरन्त बाद के समय (Golden Hour) में लोगों तक प्रभावी रिस्पांस एवं राहत पहुँचा कर उनकी जान बचायी जा सकेगी।

BSDRN की कार्य प्रणाली- BSDRN की Online inventory प्राधिकरण की वेबसाइट पर Host की जायेगी। इसमें कोई भी संस्था, संगठन, विभाग या व्यक्ति अपने पास उपलब्ध संसाधन जो बाढ़, सुखाड़, सड़क दुर्घटना, नाव दुर्घटना, भूकम्प आदि आपदाओं के समय त्वरित कार्रवाई के लिए प्रयोग में लाए जाऐंगें को डेटा बेस में अंकित कर सकता है। जिससे की जिस किसी को चाहे वह जिला प्रशासन या कोई अन्य सरकारी संगठन हो अथवा कोई व्यक्ति विशेष हो इसे वेब पोर्टल से खोज कर प्राप्त कर सकता है। संगठन, संस्था या व्यक्ति अपने पास उपलब्ध संसाधन जैसे उपकरण सामग्री आदि को किस कीमत / दर पर देगा वो भी अंकित किया है।

अतः आप सभी संस्था संगठन, विभाग या व्यक्ति से यह अपील है कि आपके पास उपलब्ध संसाधन को अपलोड करें एवं दूसरो को भी करने के लिए प्रोत्साहित या प्रेरित करें।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा सहित जिला ग्रामीण विकास विभाग ,वन प्रमंडल,पंचायती राज विभाग, पशुपालन ,सांख्यिकी, आपूर्ति ,लोग स्वस्थ अभियंत्रण, पथ प्रमंडल ,लघु सिंचाई, भवन प्रमंडल, रेड क्रॉस ,अग्निशमन, दूरसंचार ,शिक्षा, स्वास्थ्य, बाढ़ नियंत्रण , आदि विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।

 

 

 

Other Important News