December 4, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा के जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा जिला स्तरीय किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन …. जानिए पूरी खबर

 

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – नालंदा के जिला पदाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह के निदेश के आलोक में अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा जिला स्तरीय किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन किया गया।
बताते चलें कि कुछ दिनों से लगातार जिला पदाधिकारी द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के लिए बैठक कर निदेश दिए जा रहे हैं।
इसी निदेश को ध्यान में रखकर अग्रणी बैंक प्रबंधक ने इस शिविर का आयोजन किया जिसमें पशुपालन,मत्स्य,कृषि,वानिकी,कॉम्फेड तथा डेयरी से संबंधित योजनाओं हेतु कुल 243 आवेदन प्राप्त किए गए।इन प्राप्त आवेदनों में 65 आवेदनों को स्वीकृत भी किया गया।
उक्त शिविर में बैंक कर्मियों के साथ-साथ पशुपालन,मत्स्य,कृषि,वानिकी तथा डेयरी से संबंधी कर्मी/पदाधिकारी उपस्थित थे।