ख़बरें टी वी : सैनिक स्कूल नालंदा में आयोजित हुआ जिलास्तरीय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता, पहले नंबर पर फिर से रहा सैनिक स्कूल नालंदा… शेयर करें खबरों को
सैनिक स्कूल नालंदा में आयोजित हुआ जिलास्तरीय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता, पहले नंबर पर फिर से रहा सैनिक स्कूल नालंदा…
केन्द्रिय विद्यालय, नवोदय विद्यालय सहित कुल 6 विद्यालयों के 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सैनिक स्कूल के आदर्श बने सर्वश्रेष्ठ वक्ता।
वायुसेना दिवस पर सभी छात्रों को भारतीय वायुसेना के गौरवशाली विगत 90 वर्ष पर आधारित डाक्यूमेंट्री दिखायी गयी।
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई. आदित्य कुमार की रिपोर्ट : नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में जिला स्तरीय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “FOR SEVENTY FIVE YEARS INDIAN EDUCATION SYSTEM HAS SERVED THE NATION WELL (विगत पचहत्तर वर्षों में भारतीय शिक्षा प्रणाली देश की उन्नति में सहायक रही है )”
उक्त प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल नालंदा सहित जिले के कुल 6 विद्यालयों क्रमश: जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर, केन्द्रिय विद्यालय आयुध निर्माणी नालंदा, पी टी जे एम सरस्वती विद्यामंदिर राजगीर , सदर आलम मेमोरियल स्कूल बिहारशरीफ एवं डी ए वी पब्लिक स्कूल बिहारशरीफ के कुल 12 प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपना विचार रखा।
इस अवसर पर नालंदा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के डीन प्रो. राजेश्वर मितापल्ली, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डा. श्रीशा उडुप्पा तथा नवनालंदा महाविहार की अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा डा. मीता निर्णायक मंडल में सम्मिलित रहे।
ज्ञात हो कि सैनिक स्कूल नालंदा इस वर्ष अपना 20वा स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर वायुसेना दिवस 8 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक विद्यालय में विविध कार्यक्रमों जैसे विज्ञान प्रदर्शनी, अंतरसदनीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता, अंतरसदनीय ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
सभी प्रतिभागी छात्रों ने विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपना तर्क मजबूती के साथ रखा सैनिक स्कूल के सैन्य छात्र आदर्श प्रथम एवं सैन्य छात्र कनिष्क द्वितीय तथा डी ए वी पब्लिक स्कूल की कृतिका नारायण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान सैनिक स्कूल नालंदा एवं द्वितीय स्थान डी ए वी पब्लिक स्कूल पावर ग्रिड बिहारशरीफ तथा तृतीय स्थान पर केन्द्रिय विद्यालय आयुध निर्माणी राजगीर रहा। रोलिंग ट्रोफी सैनिक स्कूल नालंदा को प्रदान की गयी।
सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवीन कृष्ण चंद्रा ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। अपने संबोधन में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वाद –विवाद प्रतियोगिताओं से विभिन्न विषयों का तर्क संगत समाधान निकलता है, भारत जैसे लोकतान्त्रिक देश में वाद-विवाद एक मजबूत विधा है।
प्राचीन काल से विभिन्न विषयों के तर्कसंगत समाधान के लिए इसे प्रयोग किया जाता है। उन्होंने आदि शंकराचार्य और मंडन मिश्र का उदहारण देते हुए कहा कि हमारे देश में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक विषयों पर विचार-विमर्श की स्वस्थ परंपरा रही है, साथ ही विद्यालय स्तर के छात्रों-छात्राओं में भाषण कौशल का भी विकास होता है ।
इस अवसर पर केन्द्रिय विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय कुमार, डी ए वी पब्लिक स्कूल बिहार शरीफ के प्राचार्य श्री वी के पाठक, पी टी जे एम सरस्वती विद्यामंदिर के प्राचार्य श्री अमरेश कुमार,सैनिक स्कूल नालंदा के उपप्राचार्य विंग कमांडर जे एस उज्वल , प्रशासनिक अधिकारी मेजर अजय चंद सहित सभी सैन्य छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे ।