नालन्दा में सरदार @150 यूनिटी मार्च के अंतर्गत ज़िला स्तरीय विकसित भारत पदयात्रा…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें Tv: युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वाधान में मेरा युवा भारत विभाग द्वारा ज़िला प्रशासन व एन.एस.एस के सहयोग से सरदार@150 यूनिटी मार्च के अंतर्गत ज़िला स्तरीय विकसित भारत पदयात्रा का जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर के प्रांगण से शुभारम्भ किया गया | जिसके अंतर्गत मुख्यातिथि के रूप में श्री कौशलेन्द्र कुमार माननीय सांसद नालंदा ने शिरकत की | कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिदेशक मेरा युवा भारत दीक्षा मिश्रा द्वारा की गयी | मंच का संचालन लेक्चरर श्री सुशील एवं श्री अजित द्वारा किया गया | कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उपनिदेशक दीक्षा मिश्रा ने बताया कि मंत्रालय द्वारा 6 अक्टूबर 2025 को Sardar@150 Unity March की शुरुआत की गयी है | जिसका माननीय केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा MY Bharat पोर्टल पर डिजिटल माध्यम से शुभारम्भ किया गया है । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम देश के सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है | जिसका उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य की भावना को जागृत करना है।
इसी श्रृंखला में सांसद महोदय श्री कौशलेन्द्र कुमार ने युवाओं को सम्बोधित किया और कहा कि लोह्पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद 560 से ज्यादा रियासतों को एकजुट करके भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया है | जिसके अंतर्गत यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो की लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। जिस तरह सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया , उसी एकता की भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। इसके बाद सांसद महोदय द्वारा पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई गयी , जो की जवाहर नवोदय विद्यालय से शुरू होकर बाज़ार समिति के रास्ते से होते हुए गुजरी | इस अवसर पर ज़िला खेल अधिकारी शालिनी प्रसाद, प्राचार्य श्री विनीत शुक्ला, एन.एस.एस. ऑफिसर डॉ कामना, प्रतिक, सुमित, सुमंत आदि लोग मौजूद रहे ..
