ख़बरें टी वी : जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहारशरीफ में जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में संविधान दिवस के रूप में मनाया गया….. जानिए पूरी ख़बर
जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहारशरीफ में जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में संविधान दिवस के रूप में मनाया गया….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई शुभम् की रिपोर्ट : आज जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहारशरीफ में जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में संविधान दिवस के रूप में मनाया गया सर्वप्रथम सभी कांग्रेस जनों ने भारत के संविधान की पूजा अर्चना की एवं उसके बाद संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर उसके प्रति निष्ठावान एवं देश की एकता अखंडता को बरकरार रखने की शपथ ली तत्पश्चात एक संविधान विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज के दिन ही उस समय के विद्वानों एवं बुद्धिजीवीयों की कमेटी के द्वारा एवं उस कमेटी के चेयरमैन डॉक् राजेन्द्र बाबू एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा संविधान का गठन किया गया था ।
आपको बता दें की हमारा देश सैकड़ों वर्षों तक अंग्रेजों के चंगुल में फंसा रहा हम सैकड़ों वर्षों तक गुलामी की जंजीरों से बंधे हुए थे जब सन 1947 में देश आजाद हुआ उस समय सबसे बड़ी आवश्यकता एवं चुनौती हमारे देश में पुराने संविधान को हटाकर नया संविधान बनाने की थी सन 1949 में यह संविधान बनकर पूरी तरह से तैयार हुआ इस संविधान में जो सबसे बड़ा हमें अधिकार दिया गया वह नागरिक के मौलिक स्वतंत्रता का अधिकार था हमें अपने देश में अपनी बात रखने का अधिकार प्राप्त हुआ हमें अपने देश में कहीं भी जाकर रोजगार करने का नौकरी करने का या कहीं भी रहने और विचरण करने का अधिकार इसी संविधान के तहत प्राप्त हुआ इसी संविधान के द्वारा हमें अपने मौलिक अधिकारों का ज्ञान प्राप्त हुआ हमें इस संविधान के द्वारा दी गई ।
शक्तियों का जरूर अवलोकन करना चाहिए दिलीप कुमार ने सरकार की ओर भी इशारा करते हुए कहा की हिंदुस्तान में चलने वाले सभी पाठ्यक्रमों में भारतीय संविधान का एक अध्याय जरूर होना चाहिए जिससे कि वर्तमान पीढ़ी को नौजवानों को संविधान के तहत दी गई शक्तियों एवं अपने अधिकार का ज्ञान हो सके आज वर्तमान में जो देश की सरकार चल रही है वह बाबा साहब के द्वारा लाए गए संविधान को समाप्त करने की कोशिश में लगी हुई है । नागरिकों के मौलिक अधिकार को छिनने का काम किया जा रहा है नागरिकों की स्वतंत्रता को छीना जा रहा है जबकि देश की सरकार को यह समझना चाहिए कि सबसे पहले इस देश में नागरिक रहेंगे तभी हमारी सरकारें चलेगी सबसे बड़ा मालिक प्रजातंत्र में प्रजा यानी जनता ही होती है।
बल्कि सरकार द्वारा बहाल किए गए सरकारी मुलाजिमों को भी यह समझना चाहिए कि जनता है तभी तक वह पदाधिकारी हैं लेकिन आज की सरकार एवं वर्तमान का प्रशासन नागरिकों को रत्ती भर भी अधिकार देने के लिए तैयार नहीं है उन्हें लगता है कि वही सब कुछ है लेकिन यह अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि हमारे पूर्वजों ने कितनी मुश्किलों का सामना करके यह आजादी और संविधान हम लोगों को दिया है आज अगर हम आजाद नहीं होते तो हमारा संविधान और हमारी मौलिक अधिकार भी हमें प्राप्त नहीं होती अंत में दिलीप कुमार ने सभी कांग्रेसियों की और मुखातिब होते हुए कहा कि हम कांग्रेसियों का सबसे बड़ा दायित्व है इस संविधान की रक्षा करना हमें अपने जान की बाजी लगाकर भी संविधान की रक्षा करना है ।
साथ ही अगर देश की जनता के साथ अगर कोई दुर्व्यवहार होता है उनके मौलिक अधिकारों का हनन होता है तो उसके खिलाफ भी आवाज उठाना हम कांग्रेसियों का काम है इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह मो जेड इस्लाम मुन्ना पांडे नंदु पासवान सरबेंद्र कुमार उदय कुशवाहा राजीव रंजन अजीत कुमार बेताब अली बच्चु प्रसाद राजीव कुमार गुड्डु राजेश्वर प्रसाद अमन कुमार मो आमिर मो साहेब मो जसिम मो फारूक के अलावे दर्जनों कांग्रेसियों ने संविधान पढ़कर शपथ ली ।