September 20, 2024

खबरें टी वी – जिला कांग्रेस नालंदा के सक्रिय कार्यकर्ता एवं बिहार प्रदेश माइनॉरिटी सेल के सोशल मीडिया प्रभारी अनवर हमराज जी का देहांत दुबई में…….. जानिए पूरी खबर

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – जिला कांग्रेस नालंदा के सक्रिय कार्यकर्ता एवं बिहार प्रदेश माइनॉरिटी सेल के सोशल मीडिया प्रभारी अनवर हमराज जी का देहांत दुबई में हृदय गति रुक जाने के कारण हो गई है उनके निधन से जिला कांग्रेस कमेटी नालंदा पूरी तरह मर्माहत है अनवर हमराज एक सच्चे कांग्रेसी थे। जीवन पर्यंत कांग्रेस की सेवा में लगे रहे , उनके निधन की खबर सुनकर सभी कांग्रेस जनों में शोक की लहर दौड़ गयी। जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा की निकट भविष्य में कांग्रेस पार्टी मैं ऐसे नेता की क्षतिपूर्ति संभव नहीं है। अनवर हमराज इस जिले में सभी के चहेते थे चाहे वह किसी भी वर्ग समाज का हो सबके साथ एक समान व्यवहार रखते थे।

 

 

जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी शोक संतप्त अनवर जी के परिवार के साथ हैं। उनके निधन पर राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, नवप्रभात , प्रशांत,  अमोद कुमार पाठक, अजीत कुमार, मीर अरशद हुसैन, मुन्ना पांडे, उदय शंकर कुशवाहा, महताब आलम गुड्डू, अधिवक्ता अताउद्दीन , माधुरी की सेल के अध्यक्ष कैप्टन साहिब, राजीव कुमार , गुड्डू , राजेश्वर प्रसाद, रामनंदन दयाल, महिला अध्यक्ष संजू पांडे , राजीव रंजन कुमार , मोनी देवी, रानी देवी , रामचंद्र प्रसाद के अलावे सैकड़ों कांग्रेसियों ने शोक प्रकट किया.

Other Important News