ख़बरे टी वी – जिला कांग्रेस कमेटी नालंदा के द्वारा किसानों के समर्थन में एवं केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी बिल तथा बढ़ती हुई कमरतोड़ महंगाई एवं नौजवानों के बेरोजगारी के मुद्दे पर एक दिवसीय प्रदर्शन का आयोजन किया…
ख़बरे टी वी – 9334598481 – दिनांक 25 मार्च 2021 को जिला कांग्रेस कमेटी नालंदा के द्वारा किसानों के समर्थन में एवं केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी बिल तथा बढ़ती हुई कमरतोड़ महंगाई एवं नौजवानों के बेरोजगारी के मुद्दे पर एक दिवसीय प्रदर्शन का आयोजन किया गया यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम से चलकर अस्पताल चौराहा तक निकाला गया संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दिलीप कुमार ने कहा कि आज 3 महीने से ज्यादा समय से देश के किसान आंदोलन पर बैठे हुए हैं
उनकी तीन मांगे बिल्कुल जायज है जिसे सरकार के द्वारा मानना तो दूर किसानों से बात करने के लिए भी केंद्र सरकार का कोई प्रतिनिधि तैयार नहीं है दूसरी तरफ कमरतोड़ महंगाई चाहे पेट्रोलियम पदार्थ का मामला हो रसोई गैस का मामला हो गृहिणीयों के उपयोग में आने वाला राशन सामग्री का मामला हो सरसों तेल का मामला हो सब की कीमत आसमान छू रही है ₹400 में मिलने वाला रसोई गैस का सिलेंडर आज 950 के करीब पहुंच चुका है ₹900 टीना मिलने वाला खाने का तेल आज 2100 रुपए टीना हो चुका है जिसकी ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है पूरे देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है शिर्फ कोरोना काल में ही चार करोड़ युवाओं ने अपने रोजगार को खोया है उसके अलावा विगत 6 वर्षों से बंद पड़े वैकेंसीयों के चलते भी करीब 4 करोड़ जिन लोगों को नौकरियां मिलनी थी वह भी सड़क पर घूम रहे हैं जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें भी डर सता रहा है कि उनका क्या होगा। सरकारी संपत्तियों को कौड़ी के भाव में निजी हाथों में बेचा जा रहा है
आज जो सरकारी कर्मी है उनके भी गर्दन के ऊपर तलवार लटकी हुई है देश पूरी तरह से अराजकता के चंगुल में चला गया है कहीं छात्र हड़ताल में है तो कहीं संविदा कर्मी कहीं बैंक कर्मी हड़ताल में है तो कहीं स्वास्थ्य कर्मी आज देश में चारों तरफ देखने के बाद ऐसा लगता है मानो हड़ताल का दौर चल रहा है आज के प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से चार चक्का गाड़ी को रस्सी से खींच कर एवं दो पहिया वाहन को तेल समाप्त होने के कारण ठेला पर रखकर एवं साथ ही सरसों तेल का टीना कनस्तर सर पर रख कर किसान का धान का निवारी एवं हल को कंधे पर रखकर किसान विरोधी केंद्र एवं राज्य सरकार के हाय हाय नारों के साथ कांग्रेसी सड़क पर चल रहे थे जिसे देखने के बाद जनता ने भी अपना सुर मिलाते हुए इस कार्यक्रम को अच्छा सहयोग दिया चौक चौराहे पर की जनता को यह कहते सुना गया कि इस तरह का धरना प्रदर्शन बिल्कुल जायज है सरकार बेलगाम हो चुकी है
जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने भी जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आज जो लोग खुश हैं बहुत जल्द वह भी उदास नजर आएंगे क्योंकि महंगाई सभी के लिए डायन के समान है जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बिहार विधान सभा में विधायकों के साथ जो घटना घटी उसकी भी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा की दिनांक 23 मार्च का दिन बिहार के लिए ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत के लिए काला दिन के नाम से जाना जाएगा जिस तरह से माननीय विधायकों को सिर्फ धक्का देकर ही नहीं लात और घूंसे से पीटा गया इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है विपक्ष का काम है सरकार के बिल को समझना एवं उसका विरोध या सपोर्ट करना लेकिन विरोध की स्थिति में जिस तरह से सदन में दंगा नियंत्रण फोर्स को बुलवाकर माननीय सदस्यों को पिटवाया गया मां बहन की गालियाँ दिलवायी गयी यह परिपाटी बिल्कुल ही गलत है सिर्फ राज्य की जनता ही नहीं पूरे देश की जनता यह देख रही है कि जब माननीय विधायक और सांसदों का यह हाल है तो आम जनता का क्या होगा जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा की बिहार की सरकार पूरी तरह से आर एस एस के विचारों पर चलने वाली सरकार बन कर रह गई है तानाशाही रवैया का परिचय दिया गया है शायद वर्तमान की सरकार में बैठे लोग यह भूल चुके हैं कि कभी उस विपक्ष में पहले वह भी बैठे थे और भविष्य में भी उनको उस ओर विपक्ष में बैठना पड़ सकता है अगर इनके विपक्षी रहने के समय इस तरह की घटना होती तो इसका क्या जवाब देते पूरा देश जानता है कि जब कांग्रेस पार्टी की सरकार देश में चल रही थी तो 80% दिन तक सदन को भाजपा के लोग बाधित रखते थे शायद यह दिन उनको याद नहीं है मैं मुख्यमंत्री जी को यह भी याद दिलाना चाहता हूं की वर्तमान पुलिस बिल क्या है यह हमने नहीं पढ़ा है लेकिन वह दिन भी हमें याद है जब पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्रा जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होना था उस समय माननीय मुख्यमंत्री नीतीश जी के सामने उनको दिया जाने वाला गार्ड ऑफ ऑनर 21 राइफल की सलामी में से एक भी राइफल की गोली नहीं छूटना क्या दर्शाता है क्या उसमें दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्यवाही हुई अगर नहीं तो क्यों नहीं हुई ॥ 5 दिन पहले विधानसभा में वर्तमान मंत्री के द्वारा आसन पर बैठे विधानसभा अध्यक्ष को औकात में रहने की टिप्पणी करने वाले मंत्री एवं विधायकों पर क्या कार्रवाई की गई, जनता पूरी तरह से हर दृश्य को देख रही है ऐसा नहीं है कि जनता ने आपको सत्ता दे दिया तो आप 5 साल तक बने रहेंगे जनता जिस दिन चाहेगी आंदोलन का रूपरेखा तय होगा आपको बीच रास्ते से ही गद्दी से उतार फेंका जाएगा विधानसभा में प्रतिपक्ष की भूमिका में जो पार्टी आज बैठी है वह विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी है यह बात भी वर्तमान सरकार को याद रखनी चाहिए जनता ने मैंडेट उन्हें नहीं बल्कि प्रतिपक्ष को दिया है इसलिए मुख्यमंत्री महोदय आपको यह सोचना चाहिए कि आप जब राज्य के सदन के मुखिया हैं तो सारे विधायक भी आपके ही हैं आपने जिन्हें लात घुसा और डंडा से पिटवाने का काम किया है वह भी आप ही के लोग थे उसमें कुछ वैसे भी लोग थे जो आपके निर वर्तमान सरकार में मंत्री तक थे कहीं न कहीं यह सरकार की विपरीत मानसिकता को दर्शाता है जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि जब तक महंगाई कम नहीं होती है
किसानों का बिल वापस नहीं लिया जाता है सरकार द्वारा सदन में की गई गुंडागर्दी के लिए माफी नहीं मांगा जाता है तब तक हम लोग सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करते रहेंगे संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा कि जब तक इस तरह की गूंगी बहरी सरकार देश एवं राज्य पर राज करती रहेगी पूरा देश एवं राज्य की जनता महंगाई एवं भ्रष्टाचार से पिसती रहेगी उन्होंने कहा कि जब तक महंगाई कम नहीं होती है जब तक किसान का बिल वापस नहीं लिया जाता है तब तक हम लोगों का आंदोलन चलता रहेगा इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह अजीत कुमार अमोद कुमार पाठक नवप्रभात प्रशांत मीर अरशद हुसैन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय कुशवाहा महिला अध्यक्ष संजू पांडे प्रदेश महिला से फरहत जबीं फवाद अंसारी सेवादल के बच्चू प्रसाद एनएसयूआई के अजय यादव बिहारशरीफ महानगर अध्यक्ष महताब आलम गुड्डू राजीव रंजन कुमार गुड्डू राजेश्वर प्रसाद बच्चन सिंह चंद्रवंशी सर्वेंद्र कुमार राजीव कुमार हाफिज महताब आलम कैप्टन शाहिद हैदर अंसारी किसान सेल के अध्यक्ष संजय सिन्हा किसान सेल प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पार्षद ललन सिंह दीपक पटेल मोहम्मद जावेद मोहम्मद अली क्रांति कुमार के अलावे सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.